बुधवार, 6 अप्रैल 2016

यूजर के Call and Message को कोड में बदल देगा whatsapp

Whatsapp यूजर के call and message को पूरी तरह से कोड में बदलने की तैयारी कर रहा है। इस कदम से उसके करीब एक अरब यूजर  के tax message and voice call को हैकरों और सरकारों से सुरक्षित रखा जा सकेगा।

Whatsapp के संस्थापक जेन कूम ने कंपनी के blog में कहा है कि हमारी कंपनी आपके डाटा और सूचना को जहां तक संभव हो सके सुरक्षित रखने को हमेशा प्राथमिकता देती है।

हमने एक ऐसी technology विकसित की है जो whatsapp को आपकी निजी सूचना की सुरक्षा करने में अग्रणी बनाता है।इस तकनीक से whatsapp प्लेटफार्म पर भेजे जाने वाले सभी call, message, photo, video, file, voice message and group chat शुरू से अंत तक अपने आप कोड में बदल जाएंगे। कोई इसे देख नहीं सकता।

कंपनी ने यह घोषणा यूजर की निजता सुरक्षित रखने को लेकर iPhone बनाने वाली कंपनी Apple और एफबीआई की कानूनी लड़ाई के बाद की है। एफबीआई ने एपल से मोबाइल के लॉक हटाने में मदद करने को कहा है।

Home              Whatsapp           News


नई दुनिया..........

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें