सोमवार, 13 जून 2016

अब फोन में कॉल आने पर भी होगी कमाई

किसी का भी call आने पर आप के पास पैसे आएँगे और अपना मोबाइल free में recharge हो जाएगा।

एक बार apps को install करने के बाद आप को कुछ नही करना है मे बात कर रहा हु  PayTunes की ।

जैसे ही आप के पास किसी का भी call आयेगा आप के PayTunes  में 1 point जुड़ जायेगा यानि की आप के पास एक दिन में किसी भी नंबर से call आये हर कॉल का 1 point जुड़ जायेगा ।

आप के पास 30 point हो जाते ही आप Rs 10 का रिचार्ज कर सकते है | आप के पास दिन में 20 कॉल आते है तो दिन के 20 point हो जायेगे और अगर दिन में 30 कॉल आते है तो आप एक दिन में ही 10 का रिचार्ज कर सकते है या 10 आते है तो दो दिन के 30 point हो जायगे
जैसे ही आप के पास 30 point हो जाते है या उस से अधिक होते है तो आप आसानी से अपना मोबाइल का खर्च निकाल सकते है।

इसके लिए सिर्फ पहली बार ही internet की जरुरत है बाद में ये offline काम  करेगा ।

ID बनाते समय आपसे Refer id के बारे में पुछेगा अगर आप id नहीं लगाते है तो भी आप account बना सकते है ।

लेकिन अगर आप Refer id लगाते है तो आप को 10 point extra मिल जाएंगे इसलिए Refer id जरूर लगाए ।

Refer id में आपको sanwar22 टाइप करना है और sinup करना है।

https://www.paytunes.in/sanwar22

बुधवार, 25 मई 2016

Whatsappकी छुट्टी करने आया गूगलका शानदार मैसेजिंग एप Allo

Whatsapp तथा Hike जैसे लोकप्रिय messaging app की टक्कर में Google अपना instant messaging app लेकर आया हैं।
Google ने इसे Allo नाम से जारी किया है। इस app में Google कई शानदार फीचर्स दिए हैं जिनकी वजह से इसे whatsapp and hike के लिए एक चुनौति माना जा रहा है।
हालांकि फिलहाल Allo App को Play Store पर download के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है, लेकिन इसके लिए आप रजिस्टर कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आपको इस एप की लॉन्चिंग के बाद download का link ईमेल के जरिए भेजा जाएगा।
Artificial intelligence से लैस है Allo app 
Google ने अपने इस instant messaging app Allo को बनाने में जबरदस्त मेहनत की है। इसमें whatsapp से एक कदम आगे निकलते हुए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का बेहतरीन उपयोग किया गया है।
Google ने अपने blog के post में में कहा है कि ऐलो मैसजिंग एप के जरिए यूजर्स एक-दूसरे को स्मार्ट रिप्लाई भेज सकते हैं।
इसका मतलब इस app के जरिए किसी massage का रिप्लाइ देते समय टेक्स्ट का सुझाव दिया जाएगा और यह सुझाव बिल्कुल उसी तरह होगा जैसा short email लिखते समय inbox app में आता है। इसकी वजह से यूजर अपने massage के जवाब जल्दी और आसानी से दे सकेंगे।
Image recognize software का यूज
Google ने Allo app में इमेज रिक्गनाइज सॉफ्टवेयर का यूज शानदार तरीके से यूज किया है। इसके तहत यदि कोई यूजर दूसरे यूजर को image को send करता है तो Google आपको इस image के हिसाब से ही सुझाव भेजता है जिससे आप आसानी से बिना type किए ही रिप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा allo app गूगल असिस्टेंट साथ तालमेल बिठाते हुए आपको शानदार videos and games को download का सुझाव भी देगा।
Massage को कर सकते हैं छोटा-बड़ा
Google Allo App में यदि कोई यूजर चाहे तो अपने सेंड बटन से लिखे हुए massage को बेहद छोटा या बड़ा बना कर सकता है। इससे यूजर को बार-बार कैप्सलॉक बटन दबाने की आवश्यकता नहीं होगी।
इसके अलावा Google ने इस app में यूजर्स की का खास ध्यान रखते हुए incognito mode भी दिया गया है। इस फीचर को यूज करते हुए chat करने पर सामने वाला यूजर ही चैट को पढ़ सकेगा।
निम्न Lebals पर click करके उससे समन्धित posts पढ़े :-

Alarm का स्थान ले रहे हैं ये खास Mobile Apps

Technology की दुनिया में हो रहे बदलावों का असर हमारी रोजमर्रा की जिंदगी पर भी हो रहा है।

पहले जहां, सुबह जल्द उठने के लिए चाबी वाली alam घड़ी का सहारा लेना पड़ता था, वहीं अब यह काम mobile clock और Alarm apps करने लगे हैं।

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही खास Alarm apps के बारे में:

1. The Rock Clock™:-

अभिनेता ड्वेन जॉनसन की "The Rock Clock™ "द रॉक" यानी हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन ने Android and iOS के लिए " The Rock Clock™ " लॉन्च की है।

अभिनेता ने खुद 25 अलग-अलग alarm के music तैयार किए हैं।

Download:- The Rock Clock™ - AndroidAppson Google Play

2. Morning Routine- Alarm Clock : -

यह app किसी साधारण alarm घड़ी की तरह काम करेगी। इसमें एक ऐसा फीचर है, जो केवल यह रिकॉर्ड करता है कि उपयोगकर्ता ने alarm बजने के कितने मिनट बाद उसे बंद किया।

Download:- Morning Routine- Alarm Clock - AndroidAppson Google Play

3. Wake N Shake

यह app तब तक alarm बजाती रहेगी, जब तक यूजर की पूरी नींद नहीं टूट जाती। alarm बजते ही आपका smartphone वाइब्रेट करने लगेगा। इसमें आवाज कम करने या alarm को कुछ समय के लिए बंद करने का भी कोई फीचर नहीं है।

पेड वर्जनः60 रुपए

Download :- Wake N Shake Alarm Clock for iOS

WakeNShakeAlarm Clock on theAppStore - iTunes - Apple

4. Puzzle Alarm Clock :-

इस app में सुबह उठने के साथ आप कोई पहेली खेल सकते हैं। इसमें एक ऐसा भी फीचर है कि अगर आपने पहेली पूरी नहीं की तो अलार्म दोबारा बजना शुरू हो जाएगा।

Download :- Puzzle Alarm Clock- AndroidAppson Google Play

Search- Android, Windows and iOS के लिए खास posts