बुधवार, 10 जून 2015

लॉक स्क्रीन से होगा हर काम

माइक्रोसॉफ्ट का एक app जिसका नाम है picturesque lock screen । यह एंड्रॉइड यूजर्स की life में बिंग को लेकर आता है। बिंग में हमेसा सुन्दर होम पेज इमेज होती है। 
यह app उन्ही इमेज को सीधे आपके फोन की लॉक स्क्रीन पर ले आता है। स्टार्टर के लिए हर रोज इमेज बदलती है। आप इमेज बदलने के लिए फ़ोन को शेक कर सकते है। आप इन इमेज को अपने फ़ोन के wallpaper के लिए इस्तेमाल कर सकते है। 
यह bing सर्च बार भी ओफर करता है,जिससे आप सीधे लॉक स्क्रीन से सर्च कर सकते है। 

अगर आप फ़ोन को हर बार अनलॉक किए बिना ही कई काम करना चाहते है तो यह app उपयोगी है। Android यूजर्स के लिए फ्री है।
  तो दोस्तों प्रयोग करके देखिए इस app को बहुत अच्छा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें