जानकारी का खजाना है यहां(www.kidswebindia.com)
वेबसाइट के होमपेज पर ही तुम्हें आने वाले त्योहार और छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। होमपेज पर ऊपर ही लिटिल प्रिंस औरलिटिल प्रिंसेज 6-11 साल तक के बच्चों के लिए है, जिसमें तुम भी जा सकते हो। इसके अलावा तुम्हारे और तुम्हारे बड़े भाई-बहनों के लिए लिटिल किंग और लिटिल क्वीन टैब हैं, जो 18 साल तक के युवाओं के लिए हैं। बाईं ओर के पैनल में नर्सरी की कविताएं, त्योहार, चुटकुले, खेल, डेंटल केयर, एनिमल किंगडम, जरनल नॉलेज जैसे लिंक हैं, जिनसे तुम्हें खूब सारी कविताएं, जोक्स, गेम्स आदि के अलावा जनरल नॉलेज व दांतों को सुरक्षित रखने के टिप्स मिलते हैं। इनके अलावा इस पैनल में कई लिंक दिए गए हैं। तुम्हारे लिए दाईं ओर फॉर टीन नाम से एक अलग ही पैनल दिया गया है। इसमें कॉम्पटीशन टिप्स, ब्यूटी टिप्स, फूड ग्रुप, फन फ्रैंच रेसिपीज के अलावा वजन कम करने, एग्जाम की तैयारी और ऑनलाइन भाषाएं सीखने के लिए लिंक दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें