गुरुवार, 27 अगस्त 2015

आपके Android mobile का Lock Pattern उतना सुरक्षित नहीं जितना आप समझते हैं!

यदि आपको लगता है कि आपके एंड्रायड स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए pattern locks एक बेहतर उपाय है, तो यकीननयह खबर आपको उदास करेगी।
दरअसल, नई रिसर्च ने दिखाया है कि pattern locks काबहुत आसानी से पता लगाया जा सकता है।
Android Lock Pattern (ALP) अपने आप मेंकमजोर नहीं है, लेकिन जिस तरह के पैटर्न का हम लॉक करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, उसका पता आसानी से लगाया जा सकता है। ALPs में कम से कम चार और ज्यादा से ज्यादा नौ नोड्स होते हैं।
इस थ्योरी में, यूजर्स को चयन करने के लिए करीब 400,000 विभिन्न कॉम्बिनेशन्स दिए गए, लेकिन ज्यादातर यूजर्स ने एक जैसे ही पैटर्न्स का प्रयोग किया।4,000 विभिन्न ALP सैंपल्स के टेस्ट में से पाया गया कि 44 प्रतिशत ने इन पैटर्न्स के लिए स्क्रीन के ऊपर के बाएं ओर के node का इस्तेमाल शुरू किया था, जबकि आश्चर्यजनक रूप 77 प्रतिशत ने चार कॉर्नर्स में से एक का प्रयोग किया था।
वैसे, 10 प्रतिशत यूजर्स ने अपने pass code के रूप में सिंगल लैटर शब्द, जैसे N या O का इस्तेमाल किया था।बाद में इस टेस्ट ने इस बात से पर्दा उठाया कि ज्यादातर यूजर्स लेफ्ट से राइटकी ओर और ऊपर से एकदम नीचे की ओर मूव करतेहैं। इसके अलावा, बहुत से यूजर्स केवल चार नोड्स का इस्तेमाल करते हैं।
शायद बहुत से यूजर्स अपने पैटर्न की दिशा बदलने की ओर ध्यान ही नहीं देते यानि वह महत्वपूर्ण ढ़ंग से इस पैटर्न को स्ट्रांग बनाने का अभ्यास नहीं करते।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें