एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस की गाइड(www.bestedsites.com)
तुम्हारे लिए बेस्ट एजुकेशनल साइट्स की जानकारी। इस वेबसाइट एस्ट्रोनॉमी एंड स्पेस साइट्स केलिंक में तुम ब्रहांड व स्पेस साइंस की बेहतरीन साइट्स से अपने ज्ञान भंडार को और बढ़ा सकते हो। इंजीनियरिंग का लिंक तुम्हें इसकी सवरेत्तम वेबसाइट पर पहुंचादेगा। लैंग्वेज आर्ट्स साइट्स में तुम अपने भाषा ज्ञान में बढ़ोत्तरी कर पाओगे। मैथ्स साइट्स तुम्हें मैथ्स की उलझनों से निकालने में मददगार साबित होंगी। म्यूजियम ऑफ द वर्ड, न्यूजसाइट्स फॉर द किड्स, रेफरेंस लिंक, साइंस साइट्स, सर्च इंजन्स, सोशल स्टडीज साइट्स, टीचर रिसोर्सेज के लिंक भी इनकी सबसे अच्छी वेबसाइट्स तक तुम्हें पहुंचा देंगे।
5 जब कम्प्यूटर बन जाए टीचर(www.indianchildren.com)
इतिहास की गलियों में कहीं भटक जाओ या विज्ञान में हो कुछ और ज्ञान की जरूरत या फिर गणित के अंकों में कहीं जाओ उलझ तो इस वेबसाइट पर तुम्हारी परेशानी का हल मिल जाएगा। भूगोल में हो परेशानी या अंग्रेजी की हो दिक्कत और जानना हो कुछ कंप्यूटर या हैल्थ आदि के बारे में तो यह वेबसाइट तुम्हारी हर मदद करेगी। वेबसाइट पर जाते ही तुम्हें दाईं ओर के पैनल में पूरा मेन्यू मिलेगा, जिसमें तुम अपने विषय को चुन कर अपनी उलझन को सुलझा सकते हो। बाईं ओर इसी तरह से तस्वीरों के साथ विषय के लिंक दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें