वाई फाई हॉटस्पाट/राउटर से आप अपने घर या ऑफिस में सभी वाई फाई डिवाइसों जैसे स्मार्ट फोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि पर बडीही आसानी से इन्टरनेट चला सकते हैं, लेकिन आपका एंड्राइड स्मार्ट फोन ही वाई फाई राउटर में बदल जाये तो आप बडी ही आसानी से अपने फोन से अपने लैपटॉप औरटैबलेट में इन्टरनेट चला सकते हो, आम तौर पर वाई फाई राउटर 2000-3000 रूपये का आता है, लेकिन इस ट्रिक से आप अपने एंड्राइड स्मार्ट फोन को ही वाई फाई हॉटस्पाट/राउटर के रूप में प्रयोग कर सकते हो और एक ही इन्टरनेट कनेक्शन से अपने सभी इन्टरनेट डिवाइसों जैसे स्मार्ट फोन, टैबलेट, लैपटॉप आदि पर बडीही आसानी से इन्टरनेट चला सकते हैं या अपने दोस्तो के साथ भी अपने इन्टरनेट को शेयर कर सकते हैं
आईये जानते हैं कैसे -
1.मेन्यू बटन पर क्लिक कीजिये और Settings को सलैक्ट कीजिये।
2.अब Wireless and network को सलैक्ट कीजिये।
3.Tethering and portable Hotspot को सलैक्ट कीजिये।
4.यहॉ Portable Wi-Fi Hotspot Settings को खोलिये।
5.अब Configure Portable Wi-Fi Hotspot को ओपन कीजिये।
6.यहॉ Network SSID में कोई नाम दीजिये तथा Security आप्शन में WPA2 PSK को चुनिये।
7.इसके बाद Password में कम से कम 8 Characters का पासवर्ड डाल दीजिये और Settings सेव कर दीजिये। इससे आपका वाई-फाई वही लोग प्रयोग पायेगें जिनको आपका पासवर्ड पता होगा।
8.अब पिछले मेन्यू Tethering andportable Hotspot पर वापस आइये और portable Wi-Fi Hotspot पर टिक लगा दीजिये। इससे आपका Wi-Fi Hotspot Active हो जायेगा।
9.अब दूसरी डिवाइस जिसमें इन्टरनेट चलाना है उसका Wi-Fi ऑन कीजिये तथा पासवर्ड मॉगे जाने पर वही पासवर्ड डालिये जो आपने Security में डाला था।
आपका इन्टरनेट कनेक्शन चालू हो जायेगा।
अगर वासवर्ड नहीं लगाना चाहते तो भी उसका आप्शन है उस पर क्लिक कीजिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें