आज इस स्मार्ट युग में महिलाओ के लिए कुछ सेफ्टी apps मौजूद है उन्ही apps पर यह पोस्ट है। महिला किसी मुसीबत में हो या महिला पर अत्याचार हो तो उस मुश्किल समय में ये apps काम आता है।
(i) Woman Safety Shield Protection:
SmartShehar का Woman Safety Shield Protection महिलाओं को वो जहाँ जा रहे है वहाँ उनकी सुरक्षा करने के लिए मदद करता है। अगर कोई बुरी स्थिति में फंस गया है, तो बस इमर्जन्सी बटन हिट करें फिर यह एप एक फोटो लेता है और यहफोटो अपने आप आपके लेाकेशन के साथ कॉन्टैक्टको ईमेल भेज देता है|
असके अलावा अगर मैसेज भेजने से पहले आपने इमर्जन्सी स्थिती में मोबाइल खो दिया तो यह एप कुछ सेकंड के भीतर इन्फर्मेशन को भेज देता है| इसका Walk With Me फीचर आपने चुनें हुए कान्टैक्ट को रिअल टाइम में आपकी मूवमेंट को ट्रैक करने के लिए अनुमति देता है।
डाउनलोड:Woman Safety Shield Protection
(iii) Himmat:
यह दिल्ली पुलिस द्वारा महिलाओं के लिए सिफारिश किया एप है| युजर को दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर इसे रजिस्टर करने की जरूरत होती है। रजिस्टर होने के बाद अगर कोई मुसिबत मे पड जाता है तो यह हिम्मत एप दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को एसओएस अलर्ट देता है, लोकेशन की जानकारी देता है और इसके साथ ऑडिओ और वीडिओ भी ट्रैन्समिट करता है| इसके बाद दिल्ली पुलिस तुरंत आपके पास मदद भेज सकते हैं।
(iii) Pukar:
यह एप आपातकालीन स्थिति (उदाहरण के लिए सड़क उत्पीड़न, पीछा, चोरी, आग, सड़क दुर्घटना आदि) में होने वाले किसी भी व्यक्ति (महिला / पुरुष) के लिए है| यह एप अगर आप खतरे में हो तोलोकल पुलिस स्टेशन या आपके कॉन्टैक्ट को एक ही क्लिक में एक एसओएस अलर्ट भेज सकता है| पुकार से पुलिस कंट्रोल रूम को युजर का नाम, कान्टैक्ट नंबर और असका रिअल टाइम लोकेशन भीमिलता है|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें