सोमवार, 24 अगस्त 2015

कुछ अन्य website 7

हिन्दी अब न रहेगी कमजोरी

ये वेबसाइट तुम्हें न सिर्फ हिन्दी और हिन्दी व्याकरण सिखाएगी, बल्कि कई किस्से, कहानियां, कविताएं, पारिवारिक बातें बताने के अलावा मनोरंजन भी कराएगी। तो दोस्तो तुम्हारी इस हिन्दी टीचर का नाम है (www.hindikibindi.com) इसके होमपेज पर तुम्हें शारदा मां की स्तुति मिलेगी। मां शारदा का स्तुति गान करने के बाद तुम्हें वेबपेज के ऊपरी हिस्से में कई टैबदिखेंगे, जैसे विद्यार्थी, पारिवारिक, मनोरंजन व पाठ्य सामग्री आदि। इसी तरह से वेबसाइट के बाईं ओर मुख्यपृष्ठ, परिचय, नामांकन, प्रवेशद्वार, प्रश्नोत्तर आदि लिंक दिखेंगे। विद्यार्थी टैब में तुम्हारे लिएनन्हे मुन्ने, नटखट, युवा वर्ग, कहानियां व कविताएं जैसे वर्ग हैं, जिनमें से तुम अपनी मनपसंद के वर्ग में जा सकते हो। इन्हीं में तुम्हें हिन्दी व्याकरण की बारीकियां भी सीखने को मिलेंगी। मनोरंजन के टैब में मुस्कुराइए वर्ग में चुटकुले, चलचित्र वर्ग में ज्ञानवर्धक वीडियो, समाचार में तुम दुनियाभर के हिन्दी से जुड़े समाचार पढ़ सकते हो।

प्रश्न भेजो उत्तर ईमेल से मिलेंगे
(www.allthetests.com)

ऑल द टेस्ट्स डॉट कॉम । इस वेबसाइट में तुम्हारे लिए राइट पैनल में खास एक टैब नॉलेज टेस्ट और एक चिल्ड्रन/किड्स क्विज के नाम से है। नॉलेज टेस्ट टैब में एनिमल/प्लान्ट्स/बायोलॉजी, बुक्स, आर्ट/कल्चर, कार/मोटरबाइक,कॉमन नॉलेज, कंप्यूटर/इंटरनेट, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, लैंग्वेज, रिलीजन,फिजिक्स/कैमिस्ट्री/मैथमैटिक्स आदि लिंक दिए हुए हैं, जिनमें से तुम अपनी मनपसंद विषय के 10-15 प्रश्नों के उत्तरजल्द से जल्द दे सकते हो। उत्तर देने के बाद टेस्ट का रिजल्ट भी तुरंत देख सकते हो और चाहो तो अपना ईमेल पता दे सकते हो। तुम्हारे टेस्ट का रिजल्ट तुम्हें ईमेल कर दिया जाएगा।

वन्य जीवों को जानो करीब से

दोस्तो, यहां बात हो रही है वाइल्ड लाइफ ऑफ इंडिया की और वेबसाइट का नाम है(www.wildlywise.comहोम पेज परही तुम्हें शेर, चिंकारा, हाथी, बंदर, बतख आदि की तस्वीरें दिखाई देंगी। साइट में बाईं तरफ कई सारेलिंक दिए गए हैं। फोकस ऑन में जंगल के ही किसी भी एक जानवर या अन्य विषय पर विस्तृत जानकारी है। रिजॉर्ट्स लिंक में देशभर के विभिन्न अभयारण्यों में स्थित रिजॉर्ट के बारे में जानकारी दी गई है। एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिंक में विभिन्न जंगलों और देशभर के अलग-अलग हिस्सों में एडवेंचर्स स्पोर्ट्स के बारे मेंजानकारी समेटी गई है, फिर चाहे वह राफ्टिंग हो या कैंपिंग, जंगल सफारी, ट्रैकिंग, फिशिंग आदि सभी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। फोटोग्राफी के लिंक में कुछ बेहतरीन फोटोग्राफ्स को समेटा गया है। इसके अलावा साइट परकई तरह के कॉन्टेस्ट भी चलते रहतेहैं, जिनमें भाग लेकर तुम कई इनाम भी जीत सकते हो।

तुम्हारी सेहत
(www.foodsafetyindia.nic.in)

इस वेबसाइट में सबसे पहले सब्जियों और फलों के बारे में बताया गया है कि तुम्हें उन्हें कैसे और कब खाना चाहिए। यहां तुम्हें यह भी बताया गया है कि फलां सब्जी या फल से तुम्हें क्याफायदा होगा। कई सब्जियों व फलों में प्रति 100 ग्राम में तुम्हेंक्या-क्या पोषण मिलता है, यहां विस्तार से हर चीज की जानकारी दी गई है। इस वेबसाइट में फलों व सब्जियों में आमतौर पर पाये जाने वाले बैक्टीरिया, वायरस, वर्म और पैरासाइट्स के बारे में भी बताया गया है।इसमें सिर्फ फल व सब्जियां ही नहीं, अन्य भोजन, खाने से जुड़ी हुई विभिन्न आदतों, अलग-अलग तरह के असर और बैक्टीरिया व वायरस आदिके बारे में भी अच्छे से विस्तारपूर्वक बताया गया है।

रहेगा फिट दिमाग
(www.fitbrains.com)

एक ऐसी वेबसाइट, जो तुम्हें अपनी दिमागी सेहत के लिए सचेत करती है।यह एक विदेशी वेबसाइट है, पर तुम्हें इसका इस्तेमाल करने के लिए लॉग-इन बनाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।बिना लॉग-इन के ही यह तुम्हारे दिमागी स्वास्थ्य के बारे में तुम्हें बहुत कुछ बता देती है और उसे स्वस्थ रखने का भी तरीका बताती है। ब्रेन गेम के टैब में तुम्हारे लिए कई तरह के ब्रेन गेम, जैसे लैंग्वेज ब्रेन गेम, विजुअल स्पेशल ब्रेन गेम, एक्जिक्यूटिव ब्रेन गेम, मेमोरी ब्रेन गेम और कॉन्सन्ट्रेशन ब्रेन गेम आदि हैं।

संगीत की एबीसीडी
(www.sfskids.com)

इसका इंट्रो पेज दिखेगा, जो शानदार म्यूजिक के साथ खुलता है। साइट में ऊपर ही होम, साइट मैप, हैल्प और रेडियो जैसे लिंक आइकन और लिखे हुए हैं, जिन पर क्लिक करके तुम अपनी मनपसंद जगह पर पहुंच सकते हो।वेबसाइट के बीच के हिस्से में मीटद नोट्स- गो टू बेसिक लिंक दिया गया है। यहां पर तुम संगीत की एबीसीडी सीखोगे।मेक ए टय़ून विद कंपोजर एक और लिंक है, जहां पर तुम कंपोजर की मदद से कोई टय़ून बना सकते हो। होमपेज पर ही ‘सेंड ए पोस्टकार्ड’ का लिंक भी दिया गया है, जिस पर क्लिक करके तुम अपने दोस्तों को पोस्टकार्ड ईमेल करके इस वेबसाइटके बारे में बता सकते हो।द म्यूजिक लैब में बेसिक्स, टैम्पो, पिच, हारमनी, सिंबल्स पर फार्मलेटर के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें