क्या आपको पता है कि आपके फेसबुक अकाउंट की कीमत 860 रूपए है!
जी हां, आपके ही नहीं बल्कि प्रत्येक फेसबुक यूजर के अकाउंट की कीमत 13 डॉलर लगभग 860 रूपए है।
इस बात का खुलासा फेसबुक के इस साल के एड रेवेन्यू से हुआ है।
प्रत्येक यूजर से मिलता है रेवेन्यू
फेसबुक के इस समय दुनियाभर में 150 करोड़ सेज्यादा यूजर है तथा उसें प्रत्येक यूजर से एड रेवेन्यू मिलता है। इसी आधार पर एक रिसर्च फर्म के मुताबिक दुनियाभर के फेसबुक यूजर्स का औसत निकाला जाए तो प्रत्येक यूजर के काउंट से 12.76 डॉलर का एड रेवेन्यू प्राप्त होता है।
इसके अलावा यदि केवल यूएस के प्रत्येक यूजर का एड रेवेन्यू औसत 48.76 डॉलर होता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक इस साल कुल सोशल एड स्पेडिंग का 65 प्रतिशत कैप्चर कर सकेगा।
दुनियाभर से कमाएगी करोड़ों डॉलर
रिसर्च फर्म के मुताबिक साल 2015 में फेसबुक 1630 करोड़ डॉलर का एड रेवेन्यू कमा सकती है। गौरतलब है कि साल 2014 में कंपनी का रेवेन्यू 1150 करोड़ डॉलर का था। इसके हिसाब से पिछले साल की तुलना में फेसबुक इस साल 41 फीसदी ज्यादा रेवेन्यू कमाने वाली है।
इंस्टाग्राम भी कमाती है करोड़ों
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि फेसबुक कीफोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम का भी एड रेवेन्यू करोड़ों डॉलर में हैं। अनुमान है कि इंस्टाग्राम इस साल 60 करोड़ डॉलर का एड रेवेन्यू कमाने वाली है जो फेसबुक के कुल एड रेवेन्यू का 5% है।
Rajasthan Patrika से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें