Microsoft ने जुलाई में आईफोन यूजर्स के लिए 'सेंड' नामक ईमेल सर्विस लॉन्च की थी, अब ये ऐप Android यूजर्स के लिए भी आ गया है।
इस ऐप को यूज करने के लिए आपके पास ऑफिस 365 सब्सक्रिप्शन होना चाहिए।
Send app माइक्रोसॉफ्ट की एक Email सर्विस है जिसमें ईमेल का उपयोग इंस्टेंट मेसेजिंग के की तरह किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि इस ऐप से यूजर्स एक दूसरे से आसानी से इंस्टेंटली कम्यूनिकेट कर सकेंगे।
कंपनी ने इसे साधारण इमेल सेवा से बिल्कुल अलग बनाया है। इसमें बिना किसी सब्जेक्ट लाइन, ग्रीटिंग अथवा सिग्नचर की आवश्यता नहीं पड़ेगी। इससे हमारे डेली कम्यूनिकेशन में टाइम की बचत होगी।
Microsoft का Send ऐप Android 4.2या उससे ऊपर के वर्ज़न्स पर काम करेगा।इसे Google play store से download किया जा सकता है। यह ऐप विंडोज पर आना बाकी है।
माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक पुरानी ईमेल सेवा से हटकर सेंड शॉर्ट और सिंपल है। साथ ही सेंड ज्यादा तेजी से सूचना पहुंचाने में भी सक्षम है।माइक्रोसॉफ्ट ने इस ईमेल सर्विस को काफी हद तक आसान बनाने की कोशिश की है। अपने smartphone में Home screen पर ही दिए गए कॉन्टैक्ट पर टच करके आप कॉन्वरसेशन शुरू कर सकते हैं।
साथ ही स्वाइप करके क्विक रिप्लाई करने की सुविधा भी इस ऐप में दी गई है। यह मैसेंजर सर्विस लगभग whatsapp, Line और Facebook Messenger की तरह काम करती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें