सोमवार, 28 सितंबर 2015

हिंदी सिखाने के लिए आया नया App, गलतियां करेगा ठीक

Google play पर हिन्‍दी ग्रामर के नाम से एक app मौजूद है। जिसका इस्‍तेमाल करके कोई व्‍यक्ति अपनी हिन्‍दी में सुधार कर सकता है। यही नहीं आप हिन्‍दी के प्रचलित शब्‍दों की भी जान सकते है।

अब तक हिन्‍दी बोलने वाले ज्‍यादातर लोग हिन्‍दी भी रोमन लैंग्‍वेज में ही लिखते थे मगर अब वे हिन्‍दी सही ढंग से लिख पाएंगे।

Google play पर अब तक इसे 5000 लोग इंस्‍टॉल कर चुके हैं। इस ऐप का साइज 1.4 एमबी है।  

इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यूजर्स के पास कम से कम 2.2 साइज एंड्रॉइड या ऑपरेटिंग सिस्‍टम होना चाहिए।

इसमें हिन्‍दी व्‍याकरण से संबन्धित सारी  जानकारियां आसानी से उपलब्‍ध रहेंगी। जैसे संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, कारक, समास, क्रिया-विशेषण, संधि, पर्यायवाची शब्‍द, विलोम शब्‍द, निबंध आदि।

1 टिप्पणी: