रविवार, 13 सितंबर 2015

ये तरीका अपनाएं और करें अपने मैसेज और कॉल सुरक्षित

अपनाएं ये तरीका

               कॉल और मैसेज को कैसे एन्क्रिप्ट करके रखें?आपके फोन कॉल और मैसेज कोई पढ़ तो नहीं रहा है?

अक्सर जो ऐप हम डाउनलोड करते हैं उन्हें हम अपने फोन कॉल, फोन बुक और मैसेज के बारे में जानकारी लेने की इजाजत भी दे देते हैं।लेकिन मैसेज पर जो भी जानकारी होती है उसके बारे में कोई और जाने तो वो खतरनाक हो सकता है।किसी भी ऐप को अपने मैसेज पढ़ने से रोकनेके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा।

TextSecure आपके एसएमएस को एन्क्रिप्ट कर देता है और जिसके पास भी ये मैसेज पहुंचे उसको भी ये ऐप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर रखना होगा तभी वो इसे पढ़ पाएगा।

कॉल को भी करिए सुरक्षित

                      एसएमएस को जिस तरह आप सुरक्षित रख सकते हैं उस तरह अपने फोन कॉल को भी सुरक्षित रखना जरूरी है। अपने ऐप में से देखें तो कई ऐसे होंगे जिन्हे आपके कॉल रिकॉर्ड के बारे में जानकारी लेने की इजाजत होगी।

इन सब को रोकना है तो आप RedPhone नाम का ऐपएन्क्रिप्टेड फोन कॉल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बारे आपने ऐप इनस्टॉल कर लिया है उसके बाद आप इस पर अपना नंबर रजिस्टर कर दीजिए।

आप जिसको फ़ोन करेंगे उसके फ़ोन पर भी RedPhone ऐप इन्सटाल्ड होना चाहिए। अगर आप ऐसे नंबर को कॉल करेंगे जिस पर ये इनस्टॉल नहीं किया हुआ है तो उसको ऐप इनस्टॉल करने के लिए मैसेज भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें