बुधवार, 2 सितंबर 2015

पासवर्ड को सुरक्षित और याद रखने के आसान तरीके

एक्सपर्ट्स की मानें, तो हमारे सभी ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड एक नहीं होने चाहिए। अलग-अलग पासवर्ड को याद रखना भी एक चुनौती होती है। ऐसे में सभी पासवर्ड को याद रखने के लिए एक लिस्ट बनाने की जरूरत होगी, लेकिन अगर यह लिस्ट गलत हाथों में लग गई, तो एक और नई मुसीबत खड़ी हो सकती है। ऐसे में पासवर्डकी सुरक्षा के लिहाज से कुछ मोबाइल ऐप हमारेकाम के हो सकते हैं।

Lost password ( लास्ट पास ) :
                  
                  यह ऐप एक्सटेंशन जैसा है, जो ऑनलाइन शॉपिंग और पासवर्ड डिटेल को सुरक्षित रखता है। ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इस ऐप पर लॉगिन की जरूरत होगी। इससे यह ऐप खुद ही जरूरी सूचनाओं को वेबसाइट के कॉलम में भर देगा।

Roboform ( रोबोफॉर्म ):

                  इस ऐप में यूआरएल, पासवर्ड और शॉपिंग सूचनाओं को सुरक्षित करने की सुविधाहै। हालांकि, यह ऐप फ्री नहीं है। इसका उपयोगकरने के लिए एक साल के लाइसेंस का भुगतान करना पड़ता है।

Norton indentity safe
(नॉर्टन आइडेंटटी सेफ):

              इस ऐप के जरिये ऑनलाइनखरीदारी करते समय एक साइट से दूसरी साइट पर जाने पर भी पूरी सुरक्षा मिलती है। हालांकि, इस ऐप में यह बताने की सुविधा नहीं है कि आपका पासवर्ड सुरक्षित है या नहीं। जिस साइट पर आप विजिट कर रहे हैं, उससे जुड़ी सुरक्षा की जानकारियां देने की सुविधा इस ऐप में है।

Keepass ( कीपास ) :

                    यह ऐप भी पासवर्ड को सेव करने का काम करता है। पासवर्ड के अलावा इस पर आप शॉपिंग की जरूरी डिटेल भी भर सकते हैं। यह मोबाइल और लैपटॉप के साथ-साथ टैब पर भी काम करता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें