सोमवार, 21 सितंबर 2015

डिलीट किए हुए एसएमएस को वापस पाए

अगर आपने ग़लती से एसएमएस डिलीट कर दिया जिसमें कोई ज़रूरी जानकारी थी तो ज़्यादा परेशान न हों। एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर आप डिलीट किए हुए एसएमएस को भी वापस पा सकते हैं।

हालांकि ऐसी गारंटी नहीं है कि आपका मैसेज वापस मिल ही जाएगा लेकिन आप कोशिश करके देख सकते हैं।

कंप्यूटर पर जब आप फ़ाइल डिलीट करते हैं तो वो एक ट्रैश कैन में चला जाता है। ठीक वैसे ही एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर भी होता है.एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पर जो फ़ाइल या मैसेज आप डिलीट करते हैं वो थोड़े समय के लिए फ़ोन में डिलीट होने के बाद भी रहता है।

डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करके आप वो मैसेज वापस ला सकते हैं। ऐसे सॉफ्टवेयर आपके फ़ोन को स्कैन करके जो भी कंटेंट डिलीट हो गया है उसको ढूंढ निकाल सकते हैं।

एंड्रॉयड डेटा रिकवरी, डॉ. फोन, फ़ोन पॉ, एंड्रॉयड डेटा रिकवरी जैसे ऐप आपके काम आ सकते हैं।

क़ानूनन ज़रूरी सभी फ़ोन कंपनियों के लिए आपके मैसेज स्टोर करना क़ानूनन ज़रूरी है इसलिए अगर ऐसा कोई भी मैसेज है जिसकी आपको क़ानूनन ज़रूरत है, तो उसे आप फ़ोन कंपनी से भी मांग सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको उन्हें कुछ काग़ज़ात देने पड़ सकते हैं जो ये दिखाए कि आपको अदालत में उसे पेश करना है।

पुलिस या दूसरी क़ानूनी एजेंसी अगर मांगें तो ऐसी जानकारी देना इन कंपनियों के लिए ज़रूरी होता है।

वैसे आपके फ़ोन के लिए एसएमएस बैकअप का भी एक ऐप आता है जो कि आप इस्तेमालकर सकते हैं। इसको आप अपने स्मार्टफ़ोन पर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और इसके फ्री ऐप में काफ़ी फ़ीचर हैं जो आपको पसंद आएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें