जैसे-जैसे स्मार्टफ़ोन के कैमरे बढ़िया होते जा रहे हैं आपको अपने फ़ोन पर बेहतर फोटो एडिटिंग ऐप की ज़रुरत होगी। जब आप स्मार्टफोन से फोटो ले रहे हैं तो हर बार बढ़िया तस्वीर आएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है लेकिन आप उनमें कुछ बेहतरी तो ला ही सकते हैं।
Snapseed (स्नैप्सीड):
स्मार्टफोन या टैबलेट पर लिए गए फोटो के लिए ये बहुत बढ़िया एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। जो भी सॉफ्टवेयर आपको एंड्रायड गैलरी में मिलेगा उससे कहीं बेहतरएडिटिंग सॉफ्टवेयर स्नैप्सीड में मिलेगा। एडिट करते समय आपको कई विकल्प मिल जाएंगे जिसको देखकर ये लगेगा नहीं कि आप डेस्कटॉप पर एडिटिंग नहीं कर रहे हैं।
इसकी खूबी ये है कि ये डिवाइस ख़ुद ही डिटेक्ट कर लेता है जिससे आपको सेटिंग्स में ज़्यादा समय नहीं लगाना पड़ता। फोटो लेते समय ये ऐप सीन, सामान, चेहरा वगैरह सब पहचान लेता है। उसके बाद कैमरा को ये बताता है कि वैसी हालात में सबसे बढ़िया फोटो आप कैसे ले सकते हैं।
Manual camera ( मैन्युअल कैमरा) :
अगर आपके स्मार्टफोन का कैमरा ये इजाज़त देता है कि आप रॉ मोड में शूट करें तो ये ऐप आपके लिए बहुत मददगार होगा। ये ऐसे लोगों के लिए ऐप है जो कि फोटोग्राफी को पेशे की तरह देखते हैं। इस ऐपको इस्तेमाल करके आप शटर स्पीड, फोकस, दूरी, आईएसओ, वाइट बैलेंस जैसे कई फंक्शन को आप कंट्रोल कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें