बुधवार, 9 सितंबर 2015

जानिए फेसबुक आपके साथ क्या-क्या करता है।

10 साल पहले फेसबुक ने लोगों को एक नया अवसर दिया अपनो से हर समय जुड़े रहने के लिए। इस सोशल मीडिया साइट ने लाखों लोगों को जोड़ा है लेकिन इसके कई नुकसान भी सामने आएं है।

ये समय बर्बाद करता है। एक शोध के मुताबिक एक सामान्य यूजर दिन में अगर 17 मिनट भी बिताता है तो पिछले 10 साल में उसने लगभग अपने पूरे 40 दिन बर्बाद कर दिए हैं। और जो दिन में एक घण्टे तक फेसबुक पर बैठकर लाइक, कमेंट और शेयर करते हैं उन्होंने 150 दिन बर्बाद कर दिए हैं।

मेन्स जर्नल के मुताबिक 2012 में फेसबुक नेलगभग 689000 खातों पर बिना यूजर्स को जानकारी दिए उनके पेज पर कुछ हेरफेर की थी जिसके बाद फेसबुक ने इसके लिए माफी मांगी औरबताया कि ये एक तरह का प्रयोग था। इसतरह फेसबुक कई बार अपने सामान को बेचने के लिए आपके खाते का इस्तेमाल करता है।

यदि एक बार आप किसी चीज को ऑनलाइन खरीदने के लिए सर्च करते है उसके बाद कई महीनों कर फेसबुक आपको याद दिलाना रहता है और कई सारे विज्ञापन आपको दिखाता है।

ये कहीं ना कहीं आपके निजता का भी हनन कर रहाहै। अगर आप फेसबुक पर प्राइवेसी सेंटिंग्स पर ध्यान नहीं दे रहें हैं तो ये आपके लिए खतरा है।

शोध का कहना है कि फेसबुक आपके इम्यून सिस्टम पर असर डालता है। मेंसजर्नल के मुताबिक ये आपके आंखों की रोशनी, अनिद्रा और अपच जैसी बीमारीयां दे सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें