मंगलवार, 15 सितंबर 2015

अपने एंड्रायड पर गूगल डॉक्स रीसर्च टूल का इस तरह करें इस्तेमाल

किसी भी सवाल का जवाब लेना हो, तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि गूगल करके देख लेते हैं।विश्व का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल समय-समय पर नए अपडेट के साथ सर्चिंग को नए आयाम देते रहता है।

इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में एक नया रिसर्च टूल अपने डॉक्स ऐप ऑन एंड्रायड में जोड़ा है।इस नए टूल की सहायता से एप को छोड़े बिना, आप अपने डॉक्यूमेंट्स में इमेजेज और कोट्स को लगा सकेंगे।

अगर आप लम्बे रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, एक प्राइवेट पार्टी का न्यौता देना है या फिर छात्रों के लिए एक वर्कशीट तैयार करनी है, तो ऐसी स्थितियों के लिए यह बहुत सुविधाजनक है।

इस नए टूल को ऐसे इस्तेमाल करें:

                  सबसे पहले रिसर्च ऑप्शन का चयन करने के लिए, ऊपर दाएं ओर कॉर्नर में स्थित मेन्यु (थ्री डॉट्स) पर टैप करें। आपको डॉक्स ऐप के अंदर गूगल सर्च लोड दिखेगा।अपने सब्जेक्ट के लिए एप के अंदर वेब को सर्चकरें। टॉप पर साथ में टैब्स द्वारा वेब और इमेजेस रिजल्ट अलग-अलग किए जाते है।

कोट्स के लिए, जब टेक्स्ट को किसी अन्य एप पर कॉपी कर रहे हो, तो उस (टैक्स) पर होल्ड करके प्रेस करें। इमेजेस के लिए केवल उस टेक्स्ट पर टैप करें, जिसका इस्तेमाल करना चाहते है।

अपने डॉक्यूमेंट्स में इमेजज या कोट्स को लगाने के लिए अब आप देखेंगे कि रिसर्च पैन के टॉप राइट साइड पर इंसर्ट बटन दिख रहा है।अब आप पाएंगे कि आपके कर्सर की करंट लोकेशन पर आपके डॉक्यूमेंट्स में कोट्स और इमेजेज दिख रहे हैं।

वैसे यह क्रिया एकदम कॉपी और पेस्ट की तरह हीहै, देखा जाएं तो यह थोड़ी ज्यादा सुव्यवस्थित है क्योंकि एक कोट्स या इमेजज को लगाने के लिए आपको एप छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती।

Download करे Google play store से

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें