मंगलवार, 8 सितंबर 2015

बिना डाटा खर्च किए यूज करें हाई स्पीड इंटरनेट

इंटरनेट से कनेक्टेड रहना आज के युवाओं का खास शगल है। स्मार्टफोन में इंटरनेट आसानी से सर्फ किया जा सकता है। इसके लिए यूजर आप वाई-फाई, 3जी या फिर डाटा कार्ड और 4जी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यदि आपको बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन और बिनाडाटा खर्च किए ही हाई-स्पीड डाटा मिल जाए तो... अविश्वसनीय लगा रहा होगा पर एक खास एप है- ‘बी बाउंड एप’ जो ऐसा करने में आपकी मदद करेगा।

बी बाउंड एप’ देता है सुविधा

                      बी-बाउंड एप की मदद से वाई-फाई, 3जी और डाटा कार्ड की जरूरत कम हो जाती है।

यह एप Google play store पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्धहै। यह एप उन लोगों के लिए लाभदायक है जिन्हें घूमने का शौक है, साथ ही उन यूजर्स केलिए भी जो ई-मेल, फेसबुक, ट्विटर एक्सेस हर जगह चाहते हैं। इस एप में अपने सभी ई-मेल अकाउंट्स और जरूरी वेबपेज को सिंक्रोनाइज करना होता है।

कैसे करता हैं काम
 
                    यह एप बिना डाटा खर्च किए ही टेक्स्ट मैसेज के जरिए इंटरनेट का प्रयोग करने की सुविधा मुहैया कराता है। यह एप टेक्स्ट मैसेज को ट्रांसपोर्ट लेयर की तरह इस्तेमाल करता है। इंटरनेट सर्फिंग में ट्रांसपोर्ट लेयर का काम वेबपेज को यूजर की मशीन (स्मार्टफोन या कम्प्यूटर) तक पहुंचाने का होता है।

इस एप की मदद से वेबपेज या इंटरनेट सर्फिंग की रिक्वेस्ट टेक्स्ट मैसेज के द्वारा सर्वर तक पहुंचाई जाती है। टेक्सट मैसेज को इंटरनेट सर्फिंग के लिए इस्तेमाल करने से उनजगहों पर भी नेट एक्सेस किया जा सकता है जहांनेट का उपयोग संभव नहीं हो। इस एप की मदद से सिंक्रोनाइज किए हुए सभी अकाउंट्स पर लॉग इनकर सकते हैं।

टेक्स्ट मैसेज का लगता है चार्ज

                          हर बार इंटरनेट का इस्तेमाल करने पर आपको एक टेक्स्ट मैसेज जितना पैसा चुकाना होगा इसी के साथ बी बाउंड एप के क्रेडिट्स जिन्हें काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है। ऐसे में यह ऐप आपको साधारण नेट पैक से सस्ता पड़ेगा।

इस ऐप को अगर आप इंटरनेशनल रोमिंग में इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसके लिए इंटरनेशनल मैसेज का रेट लगेगा। बी-बाउंड ऐप बहुत अच्छा रिस्पांस दे रहा है। यह उन लोगों के लिए काफीसही साबित हो सकता है जिन्हें हमेशा ई-मेल एक्सेज करने की जरूरत पड़ती हो।

4 टिप्‍पणियां: