रविवार, 13 सितंबर 2015

ये है मोबाइल फोन से डुप्लिकेट फोटो हटाने वाला ऐप

ऐसी तस्वीरें कैसे चुनेंगे जिन्हें आपको संभालकर रखनी है?

                 आप फ़ोटो की छँटाई के लिए समय नहीं दे पा रहेतो परेशान न हों। अक्सर एक ही मौक़े पर आप एकही एंगल से ढेर सारी तस्वीरें खींच लेते हैं।सैकड़ो की संख्या में ली गई इन तस्वीरों मेंअब आप ऐसी तस्वीरें कैसे चुनेंगे जिन्हें आपको संभालकर रखनी है और वो जो डुप्लीकेट हैं, जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं?

ऐसी तस्वीरों को अपने फ़ोन या मेमोरी कार्ड से डिलीट करने के लिए आप एक ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

एंड्रायड के लिए गूगल प्ले स्टोर में डुप्लीकेट इमेज फ़ाइंडर और दूसरे ऐसे ऐप्स हैं जो आपके फ़ोन के लिए काम करते हैं। आमतौर पर फ़्री वर्ज़न आपकी रोज़ की ज़रूरतों के लिए काफ़ी होगा।

डुप्लीकेट तस्वीरें ढूंढ निकालेगा

                             लेकिन अगर आप प्रोफ़ेशनल हैं तो ये ऐप आपको ख़रीदने की ज़रुरत पड़ सकती है क्योंकि आप उससे और भी बहुत कुछ सकते हैं।

डेस्कटॉप या लैपटॉप के लिए जो डुप्लीकेट क्लीनर हैं उसमें आप सेटिंग बदल सकते हैं जिससे जिस तारीख़ की तस्वीर है उसमें से ऐप डुप्लीकेट तस्वीरें ढूंढ निकालेगा।डुप्लीकेट फ़ोटो फ़ाइंडर अपने-आप ही ये पता कर लेता है कि कोई ऐसा फ़ोटो भी उस फ़ोल्डर में शामिल है जो क्रॉप किया हुआ है या ओरिजिनल है।

अगर आप शौकिया फ़ोटोग्राफ़र हैं और डेस्कटॉप पर फ़ोटो को सेव करके रखते हैं तो फ़्री वर्ज़न से ही आपका काम चल जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें