सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने ज्यादा-से-ज्यादा पत्रकारों को अपने साथ जोड़ने के लिए एक नया टूल 'सिग्नल' पेश किया है।इसकी मदद से पत्रकारों को फेसबुक के 150 करोड़ व इंस्टाग्राम के 30 करोड़ यूजर द्वारा पोस्ट समाचारों का पता लगाने, उनके स्रोत तक पहुंचने और उसे अटैच करने में आसानी होगी। पत्रकारों के लिए यह मुफ्त होगा।
फेसबुक मीडिया भागीदारी के निदेशक एंडी मिशेल ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'मैंने पत्रकारों से सुना है कि वे फेसबुक का अपने काम में आसानी से इस्तेमाल करना चाहते हैं। वे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट फोटो, वीडियो और ट्रेंड करने वाली खबरों का इस्तेमाल अपने समाचारों के लिए करना चाहते हैं। मीडिया संस्थान लगातार हमें फेसबुक को रिपोर्टिंग के लिए ज्यादा सुगम बनाने का अनुरोध कर रहे थे।
'उल्लेखनीय है कि पत्रकार खबरों के ट्रेंड कापता लगाने के लिए इस समय ट्विटर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब फेसबुक ने ज्यादा सुविधाजनक टूल जारी कर ट्विटर को बड़ीचुनौती पेश की है।
इसके जरिये पत्रकार आसानी से खबर खोज सकेंगेऔर अपनी खबर जारी कर सकेंगे। इससे एक सप्ताह पहले ही फेसबुक ने पत्रकारों के लिए अपना मोबाइल आधारित ऐप 'मेन्शन्स' जारी किया था। दूसरी तरफ, 'सिग्नल' डेस्कटॉप आधारित टूल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें