भारत में अंधविश्वास से जुड़ी बातों पर लोग बहुत जल्दी यकीन कर लेते हैं। खासकर, बात भूत-प्रेत, आत्मा की हो तो डर के चलते वो इन्हें आसानी से मान लेते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो बहुत सुर्खियां बटोर रहा है। ये फोटो उदयपुर हाईवे का है, जिसमें एक ट्रक की छत पर एक डरावनी औरत नजर आ रही है। इस फोटो को एक वॉल्वो बस के ड्राइवर ने खींची और दावा किया कि रात के समय जब वो हाईवे पर बस चला रहा था, तब उदयपुर के नजदीक बीच सड़क में अचानक उसे कोई औरत चलते दिखी और दूसरे ही पल वो सामने जा रहे ट्रक की छत पर बैठ गई।
वो ड्राइवर सच बोल रहा है या नहीं, इस बात को उससे बेहतर कोई नहीं जानता, लेकिन ऊपर लगी दो फोटो को देखकर आप इस बात का अंदाजा जरूर लगा सकते हैं कि वो शायद झूठ बोल रहा है। दरअसल, जिस बस पर वो किसी प्रेतात्मा के बैठने का दावा कर रहा है, ठीक वैसी ही प्रेतात्मा को हमने एक कार पर बैठा दिया। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये चमत्कार कैसे हुआ। तो आपको बता दें कि ये चमत्कार हमने नहीं बल्कि एक एंड्रॉइड ऐप ने किया है।
Ghost In Photo
हम जिस एंड्रॉइड ऐप की बात कर रहे हैं उसे एंड्रॉइड यूजर गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड कर सकते हैं। ऊपर दी गई फोटो हमने इसी ऐप से तैयार की है। इस ऐप का नाम है घोस्ट इन फोटो (Ghost In Photo)।
कैसे करता है काम :
इस ऐप में फोटो क्लिक करके उसमें मनमुताबिक भूत लगाने का ऑप्शन दिया है। यानी आप फोटो क्लिक करके उसमें जहां भी मन करे भूत लगा सकते हैं। ऐप में अलग-अलग तरह की ऐसी कई आकृति हैं जो भूत की तरह नजर आती हैं। इतना ही नहीं, आप फोन गैलरी में मौजूद फोटो के अंदर भी इस तरह की डरावनी फोटो लगा सकते हैं और लोगों को डरा सकते हैं।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Bhaskar से
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें