Happy Birthday Google
दुनियाभर में लोकप्रिय कंपनी Google 17 साल की हो गई।
स्थापना-
Internet संबंधी वस्तुएं एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने वाली तकनीक आधारित अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी की स्थापना 4 September 1998 को हुई थी।
हाल ही में-
-Google ने हाल ही में Alphabet नामक कंपनी बनाई है, जिसके CEO का नाम सुंदर पिचई है।
-Google ने हाल ही में अपने Logo में तब्दीली की है।
-Crome Browser में किया बड़ा बदलाव
Google किस- किस क्षेत्रों में काम करता है-
Google Online विज्ञापन तकनीक, search इंजन, क्लाउड कंप्यूटिंग और software के क्षेत्र में काम करती है।
संस्थापक-
लैरी पेज और सर्जी ब्रिन
मुख्यालय--माउंटेन व्यू, कैलीफोर्निया, अमेरिका
Google के बारे में-
Google को पहले बैकरब कहा जाता था।
साल 1999 में Google के संस्थापकों ने इसे सिर्फ 1 मिलियन यूएस डॉलर में बेचने की कोशिश की थी।
Google का पहला डूडल बर्निंग मैन फैस्टिवल पर आधारित था।
जब कोई Google का कर्मचारी मरता है तो उसकी पत्नी को आधी तनख्वाह मिलती है और उसके बच्चे को 19 की उम्र तक 1000 अमेरिकी डॉलर प्रतिमाह मिलते हैं।
Google 20 बिलियन डॉलर हर साल कमाता है।
Google पर हर मिनट 2 मिलियन सर्च होते हैं।
Gmail को पहली बार एक अप्रैल 2004 को लॉन्च किया गया था।
Google एक ऐसा computer बना रहा है जो खुद की programing कर सकता है।
Google विजिटिंग के मामले में Facebook को पछाड़ चुका है।
Google को इसका नाम इत्तेफाक से मिला।
Google बिल्लियों के बजाए कुत्तों को तरजीह देता है।
Google के ऑफिसियल कोड ऑफ कंडक्ट में कहा जाता है कि वो एक डॉग कंपनी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें