Selfie के बढ़ते चलन के साथ photo लेने के नए-नए तरीक़े सामने आ रहे हैं।
Selfie stick ने काम आसान बना दिया है लेकिन उसको हर जगह लेकर घूमने में दिक्कत होती है। भला उसको लेकर जाने की ज़रुरत ही क्या है अगर आपके पास सेल्फ़ी शूज हैं।
अपने smartphone को जूतों में बने खांचे में डालिए और उसके बाद आप photo लेने के लिए तैयार हैं।
सेल्फ़ी शूज को बनाने वाली कंपनी तो अब ये भी कह रही है कि आपके दोनों हाथ selfie के लिए Free रहते हैं।
कंपनी अब इन जूतों में charging की सुविधा के बारे में भी सोच रही है और उन्हें वाटर रेसिस्टेंट बनाने की भी सोच रही है.।
जो लोग 'वेयरेबल' डिवाइस की बात करते थे उन्होंने इसकी कल्पना भी नहीं की होगी।
ज़रा वीडियो देख खुद समझ लीजिए।
selfie spoon से लेकर selfie ring तक मौजूद।
अगर आप कुछ स्पेशल खा रहे हों और उसकी सेल्फ़ी पोस्ट करना चाहें तो फ़ोन निकालने की ज़रूरत नहीं है, selfie spoon का इस्तेमाल कीजिए l इस चम्मच की लंबाई 30 इंच है और इसके एक तरफ आप camera रख सकते हैं और दूसरी तरफ चम्मच बना है जिससे खा सकते हैं और अपनी photo भी ले सकते हैं।
इस video को देख कर आप खुद ही लगा लीजिए कि selfie का रोग किस कदर फैल रहा है।
सेल्फ़ी रिंग को आप दो उंगलियों में पहन सकते हैं और इसका एक हिस्सा फ़ोन के पिछले हिस्से में चिपक जाता है। उसके बाद आप आराम से selfie ले सकतेहैं।
आईफोन के लिए अब एक कंपनी ने selfie Brush भी बना दिया है।
अगर आप कंघी करते वक़्त selfie लेना चाहें तो इंतज़ाम है।
selfie tostar
एक कंपनी ने तो हद ही कर दी है। उसने अपने टोस्टर को selfie tostar के नाम से बेचना शुरू कर दिया। इस टोस्टर की मदद से जब आप ब्रेड टोस्ट करेंगे तो उस पर आपकी तस्वीर निकल कर आ सकती है। लेकिन उस ब्रेड को खाने के अलावा आपके पास और कोई चारा नहीं होगा।
अपनी हाई रेसोलुशन फोटो कंपनी को भेज दीजिए और हफ्ते भर में वो ब्रेड पर आपके फोटो बनाने वाला टोस्टर बना कर भेज देगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें