आपके खूबसूरत लम्हों को संजोने के लिए एक नया photo sharing app आ गया है। सैन फ्रांसिस्को में रहने वाले भारतीय मूल के व्यवसायी सचिन देव दुग्गल ने शुक्रवार को विश्वभर के लिए एक नया फोटो शेयरिंग एप "Shoto" लॉन्च किया है।
यह फोन से मेटाडेटा को एकत्र करता है और यूजर से पूछता है कि क्या वह photos share करना चाहता है, इसका मतलब कि यह ऐप प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखता है।
दुग्गल ने कहा कि Shoto फ्रेंड्स द्वारा विभिन्न अवसरों पर आसानी से pictures click करना आसान बना देता है।
Shoto बताता है कि इकट्ठा समय बिताने पर दोस्तों और परिवार के साथ कितने फोटोज लिए गए और आसानी से यूजर्स को photos share करने और private या public एलबम क्रिएट करने देता है।
यह 120 देशों की लोकल लैंग्वेज सपोर्ट के साथ download किया जा सकता है। इसके लिए उपलब्ध भाषाओं में हिंदी, स्पेनिश, फ्रेंच औरमैंडेरिन भी शामिल हैं।
यह ऐप Google play store और Apple के App store पर उपलब्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें