किसी भी जानी-मानी website पर आप सिर्फ अपने mobile phone का camera दिखा कर login कर सकते हैं।
इसके लिए आपको सिर्फ अपना Android smartphone चाहिए और आपको chrome browser इस्तेमाल करना होगा।
Google play store से आपको सबसे पहले Clef नाम का एक browser extension download करना होगा। उसके बाद आपको अपना एक login नाम और password देकर एक account बनाना होगा।
एक बार आपका account verify हो जाएगा उसके बाद आप chrome के ज़रिए इस link पर जाइए।
वहां पर 'add to chrome' पर click करना होगा। उसके बाद आपके screen पर 'add' button आएगा।
उसके बाद सेट अप गाइड के सहारे आगे बढ़िए। उसके बाद Facebook, Twitter, Amazon, Google या किसी दूसरे लोकप्रिय website पर अपनी इस नई खोज को आज़मा कर देखिए।
आपको इनमें से किसी भी website के लिए अपने smartphone को सेट अप करना होगा, उस समय अपना login name and password देना होगा।
Clef को इस website को access करने की इजाज़त दे दीजिये। Clef आपके password को एन्क्रिप्टेड फॉर्म में रखता है इसलिए आपको उसके सुरक्षा की चिंता नहीं करनी होगी।
.इसके बाद जब भी आपको इनमें से किसी भी website पर login करना है तो Clef को शुरू कीजिए और Facebook या Twitter के Home page की तरफ अपना camera कीजिये।
बस हो गए आप login ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें