देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी एयरसैल ने नए ग्राहकों के लिए अब ऐसा प्रीपेड मोबाइल काॅलिंग प्लान लाॅन्च किया है जिसके साथ में मुफ्त इंटरनेट मुहैया करवाया जाएगा।
यह इंटरनेट बेसिक टाइप होगा जिससे सर्फिंग के साथ साथ पाॅपूलर एप्लीकेशंस भी रन की जा सकेंगी।
एयरसैल के सूत्रों के मुताबिक इंटरनेट के बढ़ते यूज की वजह से मोबाइल डाटा यूसेज में बढ़ोतरी हुर्इ है।
इन यूजर्स में ज्यादातर ऐसे यूजर्स शामिल हैं जो वाॅयस काॅलिंग का उपयोग भी आमतौर पर करते हैं।
एयरसैल का यह प्रीपेड काॅल प्लान 144 रुपए का है। इसके तहत एक्टिवेशन के बाद 90 दिनों के लिए 64 kbps का फ्री माेबाइल डाटा मिलेगा।
इस प्लान के अंतर्गत ग्राहक अपने पसंदीदा एप्लीकेशंस जैसे वाॅट्सएप, फेसबुक, ट्विटर का उपयोग व प्रतिदिन काम आने वाले एप्लीकेशंस जैसे बैंक, ट्रैवल, बिल चुकाने जैसे काम भी एक्सेस कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि इस प्रीपेड प्लान के साथ ग्राहक को वीडियो स्ट्रीमिंग, वीडियो काॅलिंग और आॅनलाइन गेमिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
एयरसैल पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी मुफ्त इंटरनेट वाले ऐसे ही मोबाइल पैकेज पर काम कर रही है।
राजस्थान पत्रिका पर प्रकाशित लेख........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें