Maths के कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए अब तक मार्केट में कई Apps आ चुके हैं।
जिनकी मदद से math के सवाल हल करना काफी आसान हो गया है।
लेकिन अब और बड़ी खुशखबरी है क्योंकि एक ऐसा app आया है जिसमें सिर्फ एक बार camera की click से math के सवाल सॉल्व हो जायेंगे।
हालांकि यह सुविधा सिर्फ Android फोन में ही होगी।
एक click से ही हल मिल जायेगा
आज प्रतिस्पर्धा का दौर है। हर कोई एक दूसरे से आगे निकलना चाहता है। ऐसे में बढ़ती technology काफी हेल्पफुल साबित हो रही है।
Maths जैसे सबजेक्ट भी काफी आसान होते जा रहे हैं।
जी हां math से निपटने में हमारे mobile काफी मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही कई apps भी ऐसे हैं जो math के सवाल एक सेंकेंड में सॉल्व कर देते हैं।
लेकिन अब Photomath नाम से एक ऐसा app आया है।. जिसमें आपको camera की एक click से ही हल मिल जायेगा।
यह मार्केट में आये पहले के apps से ज्यादा अच्छा है। सबसे खास बात तो यह है कि यह सुविधा अब सभी Android mobile में आसानी से मिलेगी।
आपको इसके function पर आधारित कई apps Google play store या App store पर मिल जाएंगे।
बस इसके लिए play store से photo math app को install करना होगा। इसके बाद आसानी से math के सामना कर सकते हैं।
Camera को उस पीस पर पॉइंट आउट करें
पहले के maths app काफी कठिन है। जब कि photo math उनसे बेहतर है, क्योंकि कि पहले आये apps में सवाल को type करना होता था,जिससे कई बार typing में गलती हो जाती थी। इसके साथ ही typing में समय भी ज्यादा लगता था।
यह भी पढ़े- कुछ smartphone apps आपका IQ बढाने के लिए ।
लेकिन अब ऐसा नहीं हैं। इसके अलावा calculatar से एक कदम आगे यह apps आपको कठिन प्रश्नों का चुटकियों में पूरी process के साथ हल बता देते हैं।
इस app की की मदद से बेसिक अर्थमेटिक प्रॉब्लम्स और अलजेब्रिक इक्वेशन को भी आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।
यह भी पढ़े__ कुछ Smartphone Apps आपका IQ बढ़ाने के लिए।
ऐसे में जो सवाल आपको नहीं आ रहा है उसे अपने mobile के camera को उस पीस पर पॉइंट आउट करें। जिसमें एक click के बाद आपको तुरंत उसका उत्तर मिल जायेगा।
सबसे खास बात तो यह है इस app के आने से लोगों को Math के Teacher की तलाश में नहीं भटकना होगा। इसके अलावा उन्हें ज्यादा माथा पच्ची भी नहीं करनी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें