अब एक ऎसा powerful camera आ चुका है जो शरीर के अन्दर तक देख सकता है। यह कैमरा शरीर की स्किन के अन्दर देखकर उसका हाल बता सकता है।
Hypercam नाम से आया है camera
इस कैमरे को University of Washington की एक research टीम ने बनाया है। इसें Hypercam के नाम से जारी किया गया है।
माना जा रहा है कि इस camera की मदद से एक्स-रे विजन मिल सकता है।
इस तकनीक से है लैस
Hypercam का camera हाइपरस्पैक्ट्रल इमेजिंग तकनीक पर काम करता है।
इस तकनीक का इस्तेमाल संपूर्ण इलेक्ट्रॉमेग्नेटिक स्पैक्ट्रम से लाइट के Photos कलेक्ट कर सैटेलाइट फुटेज से लेकर फ्रिंगरप्रिंट इंस्पेक्शन से लेकर फूड सेफ्टी इंस्पेक्शन तक के सभी कार्य कर सकता है।
एक process में करता है 17 वेवलैंग्थ स्कैन
यह camera एक process में 17 वेवलैंग्थ स्कैन करता है। यह camera अलग-अलग लाइट वेवलैंग्थ को यूज करते हुए प्रत्येक के लिए एक इमेज बनाता है।
इस तकनीक के आधार पर यह camera किसी फल को बिना काटे यह बता सकता है कि वह खराब है यान हीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें