Facebook photo Editor
Facebook ने अपने photo Editor में update करते हुए यूजर्स के लिए नया फीचर उपलब्ध कराया है।
कंपनी ने इसे 'Doodle' नाम दिया है। जिसे Facebook Photo Editor में integrate कर दिया गया है।
Facebook का कहना है कि इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, ताकि यूजर्स को एक नया Experience मिल सके।
इस फीचर की मदद से आप किसी particular subject या फिर किसी friend की photo को funny बनाने के लिए यूज कर सकते हैं।
अब आएगा Double मजा
अगर आप अपनी Facebook profile पर कोई photo को upload करने जा रहे हैं। तो इस doodle फीचर पर भी नजर डाल लें।
Doodle , Facebook Photo Editor का letest update है।
इसकी मदद से यूजर्स किसी भी photo पर कलर से ड्रा कर सकते हैं। या फिर कुछ लिख सकते हैं।
अभी तक photo editor में आपको crop, Tag, Text And Sticker जैसे फीचर्स ही मौजूद थे। लेकिन इस doodle के चलते photo editing में double मजा आ सकता है।
Facebook Profile पर लगाइए Video
आपको बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही Facebook अपने mobile यूजर्स के लिए नया फीचर्स लेकर आया था। जिसके चलते सभी यूजर्स अपने profile page को और अधिक मजेदार बना सकते हैं।
खासतौर से profile picture को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है।
यूजर्स अभी तक Facebook profile में stetic photo ही लगाते थे।
लेकिन company ने अब video add करने की सुविधा दे दी है। इसका मतलब अपना favorite video आप अपनी profile picture की जगह लगा सकते हैं। यही नहीं कंपनी ने प्राइवेसी सेटिंग में जाकर कई चेंज किए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें