Facebook पर किसी भी यूजर द्वारा like की गई photo को आप देख सकते हैं।
अब तक Facebook पर किसी यूजर द्वारा like की गई photo का पता आपके दोस्तों को ही चलता था, लेकिन Facebook का एक ऎसा फीचर भी है जो यह बता सकता है कि किस Facebook यूजर ने किसकी और कैसी photo को like की है।
Facebook में ऐसे जाने like किए गए photo के बारे में
Facebook यूजर्स द्वारा किसी के भी like की गई photo के बारे में बताने वाला यह फीचर Facebook Search बार में होता है।
यदि आपको यह जानना है कि किस यूजर द्वारा कौनसी photo को like की गई है तो Facebook Search बार में जाएं। इसके बाद Search बार में "photos liked by और उस व्यक्ति का नाम" टाइप करें। उस व्यक्ति द्वारा like की सारी photos आपके सामने आ जाएंगी।
Facebook में ऎसे Search करें खुद की like की photos
Facebook में स्वयं के द्वारा like की गई सभी photos को भी देखा जा सकता है। इसके लिए आप Facebook Search बार में जाकर "photos liked by me" टाइप करें। इसके आप द्वारा like की गई सभी photos सामने आ जाएंगें।
Like किए गए pages को भी देख सकते हैं
Facebook पर like की गई photo के अलावा आप खुद के और अन्य यूजर्स द्वारा like किए गए Facebook page को भी देख सकते हैं।
हालांकि इस फीचर के तहत वही जानकारियां प्राप्त की जा सकती है जो सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराई गई हों।
इसलिए अब जब भी आप कोई photo को like करने से पहले सोच लें, क्योंकि Facebook दोस्तों के अलावा कोई यूजर उसें देख सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें