कंपनी ने जिस तरह से अपने सर्च इंजन को अपडेट किया है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति आपकी post को पढ़ सकता है।
(1) Future posts :-
Facebook के Privacy setting and tool ऑप्शन में एक Future posts सेक्शन होता है। ऐसे में अगर सेटिंग में पब्लिक शो नहीं कर रहा है, तो इसका मतलब यह है कि कोई भी फेसबुक यूजर्स आपकी पोस्ट को देख सकता है।
हालांकि यह ऑप्शन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो बिजनेस पेज हैंडल करते हैं। लेकिन अगर पर्सनल पोस्ट के बारे में बात करें तो यह खतरा बन सकता है।
(2) Limit Old Posts :-
जैसा कि माना जाता है कि समय के हिसाब से आप अपनी timeline पर post को घटाते-बढ़ाते रहते हैं। यानी कि जब आप फ्री होते हैं तो ढेरों post कर देते हैं लेकिन बिजी शेड्यूल में एक post भी नहीं पाती। इसके लिए Limit Old Posts ऑप्शन मौजूद है।
प्राइवेसी सेटिंग एंड टूल में जाकर आप अपनी पुरानी posts की लिमिट तय कर सकते हैं। यानी कि आप timeline पर post को friends, friend के friends or public शेयर कर रहे हैं, तो वह एक click करते ही सिर्फ friends को ही दिखाई देगी।
(3) Re-checking for privacy and content :-
जैसा कि कहा जाता है कि सुरक्षा अपने हाथों में होती है। उसी तरह अपने Facebook account की सुरक्षा आपको ही करनी है।
Online hacker इतने बैठे हैं जो आपकी आईडी के साथ-साथ छेड़छाड कर सकते हैं। ऐसे में प्राइवेसी सेटिंग और कंटेंट सेटिंग को रिचेक करते रहें।
यह भी पढ़े- Facebook पर On This Day फीचर को भी ऎसे कर सकते हैं कंट्रोल
51 प्रतिशत Facebook यूजर्स
भारत में Facebook यूजर्स 51 प्रतिशत है लेकिन अन्य देशों के मुकाबले देखें तो यह आंकड़ा कम है।
हालांकि दुनिया में सबसे ज्यादा Facebook यूजर्स की संख्या में भारत 125 मिलियन यूजर्स के साथ दूसरे नंबर पर आता है।
वैसे फेसबुक के दुनियाभर में 1.49 बिलियन यूजर्स हैं। जिसमें कि यूएस में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें