Video share करने वाली site अब YouTube से मुकाबले के लिए social networking site Facebook जल्द ही video देखने की सुविधा को शामिल करने जा रहा है।
इसके बाद Facebook पर भी लोग अपनी पसंद के video देख और share कर सकेंगे।
Facebook के voice President विल कैथकार्ट ने बताया कि हम Facebook पर video की जगह देने का परीक्षण कर रहे हैं।
Iphone पर Facebook app में नीचे Video icon और web पर news feed के बांये तरफ favorite सेक्शन में जाकर इसे देखा जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि अभी हम कम लोगों के साथ इसका परीक्षण कर रहे हैं। शुरुआती परिणाम उत्साहजनक रहे हैं।
कुछ समय पहले Facebook ने लोगों से video शेयर करने को कहा था। कैथकार्ट ने बताया कि अलावा इसमें पसंदीदा video को सेव करने की सुविधा पर भी काम चल रहा है। ताकि लोग Video को बाद में जब चाहें तब देख सकेंगे।
Facebook Profile:-
इस तरह लगाएं video profile
Social sites से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
Facebook And Twitter जैसी social sites पर लोगों की post को देखकर उनकी दिनचर्या और स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।
एक नए अध्ययन के मुताबिक, social media पर बहुत से लोग शोध के लिए चिकित्सा संबंधी डाटा शेयर करना चाहते हैं।इसके लिए भाषा संबंधी डाटाबैंक बनाना होगा। फिर social mediaकी स्वास्थ्य संबंधी बातों से जुड़ना संभव हो सकेगा।
इसमें कहा गया है कि रोगी अपने स्वास्थ्य के बारे जो बताते हैं, वह महत्वपूर्ण जानकारी हो सकती है। इससे आम लोगों और व्यक्तिगत दोनों ही स्तरों पर स्वास्थ्य संबंधी रुझानों का पता लगाया जा सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें