साइबर सिक्योरिटी फर्म Avast ने कहा कि गूगल, WhatsApp और फेसबुक अपने यूजर्स की जासूसी कर रहे हैं जिससे उनकी रूचि कापता लगा विज्ञापनों को दे सकें।
Avast के CEO Vincent Steckler ने कहा, ‘गूगल एक एडवर्टाइजिंग कंपनी है। AdWords से ही गूगल की कमाई होती है।
यूजर्स की जासूसी से यह पता चल सकता है कि वे किस चीज में रुचि रखते हैं और इसे विज्ञापनों के लिए देना ही उनका बिजनेस मॉडल है।
इसमें कोई गलत बात नहीं है और जहां तक मुझे लगता हे यूजर्स को इस बात की जानकारी है।
‘साइबर सिक्योरिटी इश्यूज पर Avast निष्कर्षों द्वारा किए गए रिलीज के साथ उन्होंने anti-theft मोबाइल सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर भी रिलीज किया।
उन्होंने आगे बताया कि WhatsApp भी यूजर्स के डाटा प्राइवेसी में सेंध लगा रहा है।
इस बारे में पूछे जाने पर गूगल के प्रवक्ता ने कहा, हमारी नीति है कि हम बिना संबंधित रिपोर्ट देखे टिप्पणी नहीं करते। फेसबुक से भी इस बारे में कोईप्रतिक्रिया नहीं मिली है।
Avast के CEO ने सितंबर माह में एंड्रायड पर चलने वाले टॉप 100 एप्लीकेशन का अनालिसिस शेयर किया। इसके अनुसार इनमें से 99 प्रतिशत एपलीकेशंस का मोबाइल पर पूर्ण रूप से कंट्रोल होता है।
जागरण से..........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें