Instant messaging प्लेटफॉर्म Hike messanger ने अपने app में एक हिंदी न्यूज फीड लॉन्च कर दिया।
अब hike यूजर्स अपने phone में ही Hike messanger platform में हिंदी में समाचार पढ़ सकेंगे।
Hindi news में खेल, मनोरंजन, राजनीति, टेक्नोलॉजी और अन्य सभी categories को शामिल किया गया है।
दरअसल कंपनी ने यह कदम हर सप्ताह मिलने वाले अंग्रेजी न्यूज स्टोरिज के 100 मिलियन views को देखने के बाद लिया।
Hike को एक indian app होने के नाते अपने यूजर्स को हिंदी में न्यूज देने में बहुत खुशी हो रही है कि अब हमारे यूजर्स हिंदी में news पढ़ सकेंगे। यूजर्स बटन पर टैप करके hindi and English news के बीच में स्विच कर सकते हैं।
इस लांच के साथ messanger app ने लोकलाइजेशन फॉर इंडिया की ओर एक और कदम उठाया है।
Hike के English news फीड के रोजाना फिलहाल 1.5 मिलियन यूजर्स है, जल्द ही hike अन्य लोकल भाषाओं में भी न्यूज फीड लेकर आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें