Microsoft ने Android operating system के लिए अपना नया skype voice calling app बनाया है, जिसका नाम daillar रखा गया है।
इस app को खासतौर पर indian यूजर्स के लिए बनाया गया है। फिलहाल यह app टेस्टिंग की प्रक्रिया में है।
माना जा रहा है कि daillar app दरअसल skype का ही नया वर्जन है, जिसे भारत के लिए बनाया गया है और इसे केवल Android डिवाइसेस पर ही उपयोग किया जा सकेगा। अगले महीने में Microsoft इसे लॉन्च कर सकता है।
अब Hike चलेगा बिना internet भेजो photo, video free में›
Daillar के जरिए Microsoft, भारत के उन smartphone यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है, जो internet की धीमी गति की वजह से video chat and voice chat की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाते हैं।
Microsoft का कहना है कि इस नए app के बारे में skype comunity page पर भी काफी जानकारी दी गई है।हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि daillar app में video calling फीचर होगा या नहीं। यह app 3G And 2G पर भी काम करेगा।
गौरतलब है कि internet voice calling फीचर हाल के कुछ समय में तेजी से प्रचलित तथा प्रसिद्ध हुआ है। एक-एक करके कई instant messenger companys इस तरह के फीचर शुरू कर रही हैं।
Internet की धीमी गति की समस्या के चलते कई app ने lite वर्जन भी लॉन्च किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें