शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

Mobile को Unlock किये बिना भी करे काम

क्या phone को unlock किए बिना भी उसमें कोई text लिखा और save किया जा सकता है।

जी हां। यह काम आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि ऎसी एक trick है जो यह काम कर देगी।

एक ऎसा app है जिसकी मदद से आप phone को बिना unlock किए भी उसमें लिख और सेव कर सकते हैं।

Microsoft का है app

Microsoft गेराज एक ऎसी लैब है जहां पर कर्मचारी अपनी पसंद के project पर काम कर सकते हैं, उन्हीं कर्मचारियों ने एक नया app बनाया है जिसकी मदद से smartphone के lock होने पर भी Notes लिखे जा सकते हैं।

Parchi

इसे parchi नाम से पेश किया गया है। Parchi app से Android का Smartphone  इस्तेमाल करने वाला यूजर lock हुए screen से ही notes लिख सकते हैं और जरूरी जानकारी को save कर सकते हैं।

Phone को unlock किए बिना करें काम

Parchi app की मदद से यूजर को किसी जानकारी को mobile में save करने के लिए उसका lock खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह app इनको सपोर्ट करता है -Text, list and photos ।

यह भी पढ़े- क ही सिम में रखे दो phone number

इसके अलावा इस app में रिमाइंडर, कलर कोडिंग, पसंदीदा के रूप में अंकन और लिखे गए नोट को lockहुई screen पर लगाया जा सकता है।

जानकारी कर सकते हैं Share

Parchi app की और खास बात ये है कि इस पर लिखी गई जानकारी को आप Whatsapp, Email and SMS और अन्य थर्ड पार्टी apps पर share भी किया जा सकता है।

यह app भी Samsung के Galaxy Note 5 की तरह ही काम करने की सुविधा देता है जिसमें यूजर्स एस पेन की सहायता से phone को unlock किए बिना भी screen पर कुछ भी लिख सकते हैं तथा बाद में वह Notes में save हो जाता है।

इस app को यहाँ से Download करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें