अब आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" को म्यूजिक एप्लीकेशन सावन पर 24 भाषाओं में सुन सकते हैं।
गौरतलब है कि ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी) परप्रधानमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों और मुद्दों को लेकर समय-समय पर लोगों को संबोधित करते हैं।
सावन के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग आफिसर महेश नारायणन ने कहा, "हम कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नहीं करेंगे, पर हम उसी दिन इसे अपलोड कर देंगे।
अभी सारे पुराने 12 एपिसोड लाइव हैं। अक्टूबर में होने वाले कार्यक्रम को भी लाइव किया जाएगा। यह सारे एपिसोड वैश्विक रूप से उपलब्ध होंगे।
"कंपनी के अनुसार पीएम मोदी के कार्यक्रम के प्रसारण से सावन यूजर्स की संख्या में जहां बढ़ोतरी होगी वहीं इससे प्रधानमंत्री की पहुंच और ज्यादा लोगों तक हो जाएगी।
नारायणन ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की स्ट्रीमिंग सावन पर करके हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
सावन का दावा है कि भारत सहित पूरी दुनिया में उनके एक्टिव यूजर्स की संख्या 18 मिलियनतक पहुंच चुकी है।
मन की बात को प्रसारण वाले दिन ही उपलब्ध कराया जाएगा। मन की बात के जरिए सावन उस यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है, जो ऑनलाइन म्यूजिक के स्थान पर पॉडकास्ट को प्राथमिकता देते हैं।
नईदुनिया से..........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें