देश में तेजी से बढ़ रही smartphone की संख्या को देखते हुए इसके बेहतर इस्तेमाल को लेकर भी बाजार गर्म हो गया है।
Smartphone का इस्तेमाल कैसे किया जाए इसके लिए डिजिट ने एक अनेक भाषा में app लॉन्च किया है।
यह लोगों को उनकी अपनी भाषा में तकनीकी टिप्स देगा कि वो अपने स्मार्टफोन के अधिक से अधिक फीचर का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
डिजिट का यह ऐप Google play store से free में download किया जा सकता है।
डिजिट का tech tip नामक यह app सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से प्रभावित है, जिसके तहत सरकार सुशासन देने के लिए मोबाइल को एक अहम माध्यम बनाना चाहती है।
कंपनी ने पाया कि अधिकतर mobile उपभोक्ता smartphone का इस्तेमाल call, internet Browsing, video, गाने सुनने के लिए करते हैं।
जबकि दूसरी ओर अनुमान है कि वर्ष 2017 तक हर तीन में से एक मोबाइल उपभोक्त के पास एक smartphone होगा, जिसका इस्तेमाल हर तरह के काम के लिए किया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें