Microsoft ने Apple and Android डिवाइसेस के लिए अपना Email app को Outlook रिवैंप किया है। इस app में अब सनराइज कैंलेडर फीचर भी जोड़ा गया है।
इसी के साथ app को रिडिजाइन किया गया है, जिससे इसका लुक और अधिक आकर्षक हो गया है।
Apple के IOS Operating Sistem के लिए जारी किए update में interface को रिफाइन तथा क्लीन बनाया गया है। इसमें यूजर्स Email को ज्यादा ऑर्गनाइज तरीके से देख सकते हैं।
इसमें कैलेंडर तथा पीपुल फाइल्स को ज्यादा प्रभावी तरीके से उपयोग किया जाएगा। वहीं Android के लिए जारी किए गए update में हेडर को रिडिजाइन किया गया है। Android app में किए गए बदलावों के लिए गूगल मटीरियल डिजाइन लैंग्वेज का उपयोग किया गया है।
Outlook का update app ऐपल के ऐप स्टोर पर उपलब्ध है जबकि Android का app भारत में उपलब्ध नहीं कराया गया है।
इस update के साथ Microsoft ने अपने यूजर्स के आंकड़े भी जारी किए हैं।दुनिया में outlook के 1.2 बिलियन अकाउंट्स का हर महीने उपयोग होता है। वहीं 20 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनके पास आउटलुक में ईमेल अकाउंट जरूर है।
गौरतलब है कि पहले outlook app का फोकस केवल Windows पर था, लेकिन पिछले साल कंपनी ने अपनी नीतियों में बदलाव करते हुए ऐसे app बनाने की घोषणा की थी, जिन्हें Android पर भी उपयोग किया जा सकेगा।
दूसरी ओर Microsoft ने अपने ईमेल क्लाइंट को बेहतर बनाने के लिए एकम्प्लाई का अधिग्रहण भी किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें