शनिवार, 24 अक्तूबर 2015

YouTube के गानो को MP3 बनाएँ

YouTube पर अपने पसंदीदा गानों को सुनना सबको बहुत बढ़िया लगता है।लेकिन अगर आप online songs सुनेंगे तो आपके deta का इस्तेमाल काफ़ी ज़्यादा होगा।

इसलिए आप YouTube पर सुने जाने वाले songs को आप MP3 फॉर्मेट में बदल लेंगे तो उसके दो फायदे होंगे।

एक तो आपके गाने के फाइल की साइज छोटी हो जायेगी और दूसरी अपने पसंदीदा गानों को सुनने के लिए आपको अपने internet प्लान का deta नहीं इस्तेमाल करना पड़ेगा।

मगर YouTube से songs Download करना क़ानूनी रूप से ग़लत है और आप ऐसा न करें तो बेहतर है।

लेकिन दुनिया भर के लोग कैसे YouTube के Video को MP3 में तब्दील करते हैं आइये जानते है-

YouTube से MP3 फॉर्मेट में बदलने के लिए कई विकल्प हैं

thatmp3.com

ईस पर आप जाकर अपने YouTube गाने का URL चुन सकते हैं। Video को राइट click करके song को इस website में बने विंडो में Copy करके Pest कर सकते हैं।

जैसे ही आप inter पर click करेंगे आपको song का नाम, गाने वाले का नाम और दूसरी जानकारी भरने के लिए विकल्प दिया जाएगा।
उसके बाद आपको 'convert now' पर click करना होगा, जिसके बाद ये website उसे MP3 फॉर्मेट में बदल देगा।

इस काम में कितना समय लगता है वो इस पर निर्भर करता है कि आपका Video कितना लम्बा है।

इसके पूरा होने के बाद आप MP3 फाइल को अपने computer या Mobile पर Download कर सकते हैं।

ऐसा करना तब बहुत ज़रूरी होता है जब आपके पास कई songs हैं और आपके पास memory की जगह कम है या आप हर समय songs को सुनने के लिए online नहीं जा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें