Gmail पर स्पैम काफी कम आते हैं। अगर Hotmail के मुक़ाबले देखें तो Google ने वो कर दिखाया है जो Microsoft नहीं कर पाया।
अनचाहे Email Google पर कम ही आते हैं इसलिए लोगों की ये पहली पसंद बन गया है।
अगर इसके बाद भी आपको कोई अनचाहे Email आते हैं तो आप इन्हें Unsubscribe कर सकते हैं।
Gmail के Blog में दी जानकारी के अनुसार इसका इस्तेमाल ऐसे लोगों या कंपनियों के लिए किया जा सकता है जो आपके कहने के बावजूद भी अपने Email भेजने बंद नहीं करते हैं।
Mobile पर ये फीचर Google ने कुछ हफ्ते पहले ही शुरू किया है। ऐसे Email बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने mobile के gmail app में screen की दाहिनी तरफ ऊपर के तीन बिंदु को click करना होगा।
उसके बाद 'Block Sender' के विकल्प को चुनें और भेजने वाले का नाम वहां लिख दें। ऐसा करने के बाद उस Email से आपके inbox में ऐसा कोई mail नहीं दिखाई देगा।
अगर आप Android का पुराना वर्ज़न इस्तेमाल कर रहे हैं तो स्पैम Email Address के बारे में जानकारी देनी पड़ेगी।
यह तय है कि आपको Email आना बंद हो जाएगा। कई बार आपको कुछ online store या website से newsletter आते हैं जिन्हें आप कभी नहीं पढ़ते हैं।
अगर आप ऐसे Email से सिर्फ़ unsubscribe करना चाहते हैं तो सिर्फ उस लिस्ट से unsubscribe पर क्लिक कर दीजिये। ऐसा करने के लिए भी आप तीन बिंदु वाले आइकॉन पर जाकर click कीजिए।
उसके बाद आपको unsubscribe का विकल्प दिखेगा। बस click करने के बाद आपको वो Email नहीं दिखाई देंगे।
ऐसे Email Block या unsubscribe करने के बाद स्पैम फ़ोल्डर में जाएंगे और अगर आप चाहेंगे तो स्पैम फ़ोल्डर से ऐसे Email अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
इन्हें block या unsubscribe करने के लिए भी आप अपने smartphone का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें