English नहीं जानने वाले smartphone यूजर्स के लिए call करने वालों के नाम बताने वाला App ,Truecaller अब उनके लिए एक खास तोहफा लेकर आया है।
अब English के शब्दों को नहीं पढ़ पाने वाले smartphone यूजर्स भी जान जाएंगें कि उन्हें कौन call कर रहा है।
Truecaller ने अब अपनी सेवा हिंदी में भी मुहैया कराने जा रही है।
10 करोड़ यूजर्स को मिलेगा फायदा
Truecaller की इस नई सर्विस का फायदा उन 10 करोड़ smartphone यूजर्स को मिलेगा जो English पढ़ना नहीं जानते।
Truecaller की इस नई सुविधा से smartphone इस्तेमाल करने वाले देश भर के 10 करोड़ों लोगों को हिंदी में भी पता चल जाएगा कि उन्हें किसने call किया है।
हिंदी में लिखा आएगा नाम
अभी तक phone की screen पर call करने वाले का नाम केवल English में लिखा आता है, जिससे English नहीं जानने वालों को परेशानी होती रही है।
App के तहत सर्विस देने वाली स्वीडन की इस कंपनी ने हिंदी ही नहीं बल्कि कई दूसरी भारतीय भाषाओं में भी नाम देखने की सुविधा देने का फैसला किया है।
Truecaller के वाइस प्रेसिडेंट कारी कृष्णामूर्ति के मुताबिक छोटे छोटे शहरों तक पहुंचने के लिए ऎसी सुविधा मुहैया कराना जरूरी है।
हिंदी से शुरूआत
Truecaller की इस सेवा की शुरूआत हिंदी से की जा रही है। इसके बाद अगले 2-3 महीने में आपके mobile की screen दूसरी भारतीय भाषाओं में भी call करने वालों का नाम आने लगेंगे।
इसका फायदा तब भी मिलेगा जब वक्त- बेवक्त बीमा पॉलिसी से लेकर क्रेडिट कार्ड और घर बेचने वालों जैसे टेलिमार्केटियर कॉल करेंगे और आप उन्हें पहचान जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें