Social Media Networking platform Facebook ने Slideshow नाम का एक नया फीचर शुरू किया है।
यह नया फीचर कम वेट वाले विज्ञापन video का फीचर है, जिसे स्थिर pictures के सीरिज के रूप में बनाया जाता है।
यह फीचर छोटे व्यावसायियों के लिए फोकस करके बनाया गया है। माना जा रहा है कि इससे यूजर्स को एंगेज किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े आइए जानते हैं Facebook के ऐसे ही कुछ नए फीचर्स के बारे में, जिन्हें बहुत कम लोगों ने नोटिस किया है।
Facebook ने अपने blog में लिखा है कि Facebook यूजर्स अलग-अलग डिवाइस से इसे एक्सेस करते हैं।
हर डिवाइस की internet speed अलग होती है, यही वजह है कि उन्होंने लाइट वेट वीडियो सर्विस को शुरू किया है।
कंपनी का कहना है कि slow internet speed पर mobile में Facebook यूजर्स को Video play करने में दिक्कत होती है।
ऐसे में Slideshow फीचर इस समस्या से निदान दिलाएगा। Facebook जल्द ही इस फीचर के साथ एड मैनेजर भी शुरू करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें