Google और सरकार बड़े गुब्बारों के जरिये internet पहुंचाने की दिशा में एक पायलट प्रोजेक्ट पर मिलकर काम कर रहे हैं।
Google अपनी 'प्रोजेक्ट लून' के तहत धरती से 20 किमी की ऊंचाई पर बड़े आकार के गुब्बारों के उपयोग से internet सेवा मुहैया करा रही है।
वह इस तकनीक का पहले ही न्यूजीलैंड, कैलिफोर्निया (अमेरिका) और ब्राजील में परीक्षण कर चुकी है।
एक सूत्र ने बताया, की Google ने लून प्रोजेक्ट और ड्रोन आधारित internet transmission के लिए सरकार से संपर्क किया था।
फिलहाल सरकार ने सिर्फ लून प्रोजेक्ट के परीक्षण की मंजूरी दी है। इसके लिए एक समिति गठित की गई है।'Google इस तकनीक के परीक्षण के लिए बीएसएनएल को प्रारंभिक साझीदार बना सकती है।
हालांकि इस मसले पर संपर्क किए जाने पर Google के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।
इस तकनीक में मोबाइल टॉवरों की जगह लेने की अपार संभावनाएं हैं क्योंकि इससे 4G मोबाइल फोन पर सीधे सिग्नल पहुंचाए जा सकते हैं। 4G सेवाओं के लिए इसी तकनीक का उपयोग किया जाता है।
Google के अनुसार, प्रत्येक गुब्बारे से धरती पर करीब 40 किमी के दायरे में इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई जा सकती है।
Nai duniya से ...........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें