Google ने एक ऎसा app लॉन्च किया है जो आपको यह बता सकता है कि आपके कौन-से दोस्त free हैं और मिलना चाहते हैं।
इस App का नाम
इस app को how is down नाम से जारी किया गया है। यह app free है जिसे आप Download कर सकते हैं।
लेकिन फिलहाल इस app सिर्फ invitation के जरिये ही download किया जा सकता है। एक बार आपने कन्फर्म किया कि आप activity के लिए डाउन हैं, तो आपके आसपास के बाकी दोस्त आपका स्टेटस देख सकेंगे और उन्हें आपके साथ आने का विकल्प मिल जाएगा।
अपने आपको उपलब्ध बताने के लिए आपको एक Switch slide करना होगा, जिसके बाद आप 3 घंटों के लिए available रहेंगे।
Google के इस app के जरिए popular activities की list में से कुछ करने के लिए चुन सकते हैं या अपनी Activity भी create कर सकते हैं।
अगर आपको कुछ दोस्त मिल जाएं, तो group chating पर मिलने-जुलने की बाकी डीटेल फाइनल करने का विकल्प भी है।
इस app को सबसे पहले 9 To 5 Google ने देखा था और यह IOS and Android के लिए उपलब्ध है।
द वर्ज के मुताबिक, इसे खास युवा वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।यह app के फाइंड माई फ्रेंड्स टूल और फोरस्क्वायर के स्वार्म एप से मिलता-जुलता है। मुख्य अंतर सिर्फ इतना है कि आप किस चीज के लिए उपलब्ध हैं, यह भी इसमें बता सकते हैं।
इसी साल app के पेटेंट से भी खुलासा हुआ था कि वह इस टूल को और विस्तार देने की तैयारी में है। Apple और कस्टमाइजेबल नोटिफिकेशन्स देना चाहता है जिससे दोस्तों को आपके कहीं से निकलने या पहुचने का notifications मिल सके और वे ज्यादा ऎक्युरसी के साथ आपका रूट ट्रैक कर सकें।
Google ने फिलहाल इसके बारे में औरजानकारी नहीं दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें