बुधवार, 4 नवंबर 2015

Password Manager का सहारा अब हो गया है ज़रूरी

Gmail, Yahoomail, Hotmail, Facebook, Twitter, Instagram, Flickr,Linkedin , Jobs, Dropbox ... online दुनिया में ये तो सिर्फ़ कुछ websites हैं।

जहां आम लोगों को login करके अपना काम करना होता है। कई लोगों के पास एक से ज़्यादा web Email भी होते हैं।

इसके अलावा office के Email, Bank,Credit Card और बीमा कंपनियों की websites, ATM और mobile banking के Pin ।

Bank में login करने के लिए एक और ट्रांसक्शन पूरा करने के लिए अलग Password होता है। भला आम आदमी का दिमाग इतने सारे Password And Pin कैसे याद रख सकता है?

अब कई लोग अपने Smartphone का इस्तेमाल Banking और दूसरे लेन-देन के लिए कर रहे हैं इसीलिए आपके लिए password manegar रखना अब ज़रूरी हो गया है।

कौन से Password मैनेजर आपके काम आ सकते हैं आइए उनके बारे में बताते हैं।

बस एक password याद रखें।

Lastpass-

Password Manager की दुनिया में ये सबसे जाना माना नाम है। इसका काम करने का तरीका सुनने में काफी आसान लगता है। आपके जो भी password हैं उन्हें ये एन्क्रिप्ट करके रखता है।

आपका अपना जो password है बस उसे याद कर लेने की ज़रुरत है। ये याद रखना ज़रूरी है क्योंकि ये आपको दूसरे password तक पहुंचने की इजाज़त देता है।

आपके सभी desktop And browser के लिए last pass free है लेकिन अगर आपको mobile app चाहिए तो उसके लिए साल के 750 रुपये देने पड़ेंगे।

KeePaasToAndroid-

Android इस्तेमाल करने वालों में ये काफी पसंद किया जाता है चूंकि ये Free है इसलिए भी ये काफी लोकप्रिय है।

Lastpass की तरह ही इसके लिए भी आपको master password रखना पड़ेगा जिसके इस्तेमाल से आप दूसरे password तक पहुंच सकते हैं।

इसमें आपको password जनरेटर मिलेगा जिसके बाद आप कुछ website के लिए बेझिझक आपके password को enter कर सकते हैं।

अगर आप चाहें तो Google Drive या Dropbox के साथ इसको सिंक्रोनाइज़ कर सकते हैं ताकि आपको login करने में आसानी हो।

mSecure-

Windows, Android, iOS सभी के साथ काम करने वाला mSecure को आप अपने smartphone पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सालाना करीब 650 रुपए खर्च करने होंगे।

इस app का कोई free version बाज़ार में नहीं है उसके बाद भी ये काफी पसंद किया जाता है। अगर आपका smartphone खो जाता है तो mSecure आपके smartphone से data को delete करने में मदद करता है।

1Password-

इसके फीचर कुछ दूसरे password manager के जैसे ही हैं और ये windos, Android, iOS सभी के साथ काम करता है।

अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो 30 दिन के फ्री ट्रायल में इसको अच्छी तरह से जांच सकते हैं।।

ट्रायल का समय ख़त्म हो जाने के बाद आपको करीब 300 रुपये खर्च करके इसे खरीदना पड़ेगा।

आजकल सिक्योरिटी को लेकर जितना बवाल मचा हुआ है उसे देखते हुए लगता है कि password manager आपके लिए ज़रूरी है।

हो सकता है कि एक दिन password ज़रूरी नहीं होगा जब आप अपनी उँगलियों के निशान से काम चला लेंगे। लेकिन तब तक password manager का सहारा ज़रूरी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें