शनिवार, 14 नवंबर 2015

बाल दिवस पर बच्चों के लिए खास Smartphone की सौगात, कीमत बहुत कम

कम कीमत में बच्चों के लिए सौगात

स्वाइप टेकनोलॉजीस ने बाल दिवस के मौके पर खास बच्चों के लिए smartphone लॉन्च किया है।

इस फोन का नाम है स्वाइप जूनियर स्मार्टफोन जिसकी कीमत है 5,999 रुपए।

इंडियन एक्सप्रेस or (Amarujala) के मुताबिक स्वाइप जूनियर में कई खास फीचर हैं जो इसे 5 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए उपयुक्त बनातेहैं।

इसमें कुछ फंक्शन माता पिताओं के लिए हैं जिसे वे ही ऑपरेट कर सकते हैं ताकि माता पिता आसानी से बच्चों के फेन पर नजर रख सकें।

इससे माता पिता देख सकेंगे कि बच्चों की फोनकॉनटैक्ट लिस्ट में किसके नंबर हैं, वे कितना इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं, फोन में कौन सी ऐप्पस हैं और क्या गेम्स खेलते हैं।

इसके जियो पोजीशिनिंग फीचर की मदद से यह जांच पाने में आसानी होगी कि फोन कहां जा रहा है। माता पिता इसमें सुरक्षित और खतरनाक एरिया भी चुन सकते हैं ताकि बच्चे सुरक्षित जगह पर ही रहें।

सभी सुविधाओं से लैस है यह फोन का डिस्प्ले 4.5 इंच है और इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी है जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल है। 1,3 गीगाहर्ट्ज डुअल प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी रॉम है।ये 3जी स्मार्टफोन है और एंड्रॉएड किटकैट 4.4 पर काम करता है। इसकी बैटरी 1900 एमएएच है और वाईफाई, ब्लूटूथ की सुविधा से भी लैस है।

फोन में पहले से ही बच्चों के मतलब की कुछ ऐप्प्स पड़ी होंगी। कंपनी का दावा है कि इसे झटका लगना का भी कोई खतरा नही हैं साथ ही यह लंब समय तक चलेगा भी। फोन नीले और गुलाबी रंग में उपलब्ध है।

amarujala से.......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें