क्या आपका smartphone बार-बार hang होता है। यदि होता है तो इसका अर्थ है कि या तो आपसे कोई गलती हो रही है या फिर phone में कोई खराबी आ रही है।
आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिन्हें अपनाने से आपका phone hang होना कम हो सकता है।
सबसे पहले तो आप अपने phone से ऐसे Folders And Files को डिलीट कर दीजिए, जिनका उपयोग कम करते हैं या फिर नहीं करते हैं। ऐसे डेटा को आप क्लाउड स्टोरेज में रख सकते हैं।
लेकिन क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करने के लिए internet connection का होना जरूरी है।
Google Drive, One Drive, Dropbox क्लाउड स्टोरेज ऐप्लीकेशन्स हैं। यहां से कभी भी डेटा का backup लिया जा सकता है।
कई बार internal memory की वजह से भी फोन hang होता है। जब भी phone की internal memory या रैम कम हो जाती है तो ऐसी समस्या आने लगती है।
इसलिए यदि आपके smartphone में external memory का विकल्प है तो अधिकांश डेटा उसमें रखना चाहिए।
उदाहरण के लिए Files, Videos, Image जैसा डेटा सेकेंडरी स्टोरेज में रखना बेहतर रहता है।
जो Apps आपने Download किए हैं अगर उनका इस्तेमाल नहीं करते तो उन्हें हटा दीजिए।
हर Phone And Smartphone में फैक्ट्री डाटा रिसेट का विकल्प होता है, जिसे सेट करने से फोन hang होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है।
लेकिन इसका उपयोग करने से पहले phone के डेटा का बैकअप लेना जरूरी है। अन्यथा आपका पूरा डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
phone की सेटिंग्स में कैश डाटा क्लियर करने का विकल्प होता है, समय-समय पर इसका उपयोग करते रहना चाहिए।
यदि आप Android Smartphone उपयोग करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर कैश क्लियर करने वाले Apps मिल जाएंगे।
phone के space and speed को boost करने के लिए जंक फाइल और अनवांटेड फाइल्स को भी हटाते रहना चाहिए।
यदि आप अपने phone में songs, Videos and Photos रखते हैं तो यह सुनिश्चित करिए कि इस प्रकार का सारा डेटा सेकेंडरी स्टोरेज यानी SD Card पर ही सेव हों।
इन तरीकों को अपनाकर आप अपने phone को बार-बार hang होने की समस्या से काफी हद तक बचा सकते हैं। इससे phone की speed भी बढ़ जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें