बुधवार, 24 फ़रवरी 2016

'5 सेकेंड से भी कम समय में पूरी Movie Download'

यह है internet की 5G speed मौजूदा internet की speed से 100 गुना ज्यादा तेज। इतना तेज कि महज पांच सेकेंड से भी कम समय में एक पूरी movie ही download हो जाएगी।

यह है internet की 5G speed

भले ही internet की 4G स्पीड अभी दुनिया के सभी हिस्सों में न पहुंची हो, लेकिन internet को और फास्ट बनाने के लिए 5G तकनीक पर काम शुरू हो गया है।

दुनिया की प्रतिष्ठित टेक कंपनियों ने इसका परीक्षण भी शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2018 तक internet को 5G स्पीड मिल जाएगी।

मौजूदा स्पीड से सौ गुना होगी तेज

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ सरे के कैंपस में सैमसंग और फुजित्सु जैसी टेक कंपनियां 5G तकनीक तैयार करने में जुटी हुई हैं।

यहां 5G को तैयार करने में जुटे शोधकर्ताओं का कहना है कि 2018 तक यह तकनीक सार्वजनिक उपयोग के लिए तैयार हो जाएगी।

इस तकनीक के जरिये घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और स्वचालित कारों को भी जोड़ा जा सकेगा। 5G तकनीक को तैयार करने में चीन, अमेरिका और स्वीडन जैसे देश की प्रतिष्ठित कंपनियां भी अरबों रुपये लगा रही हैं।

एटीएंडट, जापान की डोकोमो और एरिकसन जैसी कंपनियां जल्द से जल्द 5G तकनीक तैयार कर लेना चाहती हैं और इसे सबसे पहले तैयार करने का श्रेय हासिल करना चाहती हैं।

5G के लिए तैयार करने होंगे वैश्विक मानक

भले ही कंपनियां 2018 तक 5G तकनीक तैयार कर लें, लेकिन इसके लिए वैश्विक मानक तैयार करने में समय लग सकता है।

विशेषज्ञों के मुताबिक 2019 से पहले वैश्विक मानक तैयार होना संभव नहीं लग रहा, ऐसे में इसका सार्वजनिक इस्तेमाल इसके बाद ही हो सकेगा। वैश्विक मानकों के जरिये दुनियाभर की कंपनियां तकनीक के इस्तेमाल केलिए करार करती हैं।

Amarujala.......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें